ADVERTISEMENTREMOVE AD

हवा ही नहीं दिल्ली का पानी भी खराब, आपका शहर लिस्ट में कहां है?

रैंकिंग के मुताबिक, देश में सबसे अच्छे पेयजल की सुविधा मुंबई में है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने शुक्रवार को 21 शहरों के पानी की गुणवत्ता रैंकिंग जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का पानी भी पीने लायक नहीं है. रैंकिंग के मुताबिक, देश में सबसे अच्छे पेयजल की सुविधा मुंबई में है. दिल्ली में 12 जनपथ और कृषि भवन समेत 11 जगहों से नमूने जुटाए गए थे. भारतीय मानक ब्यरो (बीआईएस) के लिए गए पानी के नमूने की जांच में दिल्ली के सभी 11 जगहों से एकत्रित किए गए नमूने शुद्धता के मानकों पर विफल पाए गए जबकि मुंबई में एकत्रित किए गए सभी 10 नमूने बीआईएस के शुद्धता मानकों के मुताबिक पाए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले चरण में दिल्ली से पेयजल के नमूने एकत्र करने के बाद दूसरे चरण में देश के 20 राज्यों की राजधानियों में कई जगहों से पानी के नमूने इकट्ठा किए गए. पानी के इन नमूनों की गुणवत्ता की जांच करवाने के बाद इन शहरों को पेयजल की शुद्धता के वरीयता क्रम में दर्शाया गया है जिसमें मुंबई पहले स्थान पर जबकि हैदराबाद और भुवनेश्वर दूसरे स्थान पर हैं.

वहीं, सूची में तीसरे स्थान पर स्थित रांची में पानी का एक नमूना गुणवत्ता के चार मानकों पर विफल पाया गया है. चौथे स्थान पर रायपुर है जहां पानी के 10 में से पांच नमूने गुणवत्ता के तीन मानकों पर विफल पाए गए. इसके बाद पांचवें, छठे, सातवें और आठवें स्थान पर अमरावती, शिमला, चंडीगढ़ और त्रिवेंद्रम हैं.

रैंकिंग-

रैंकिंग के मुताबिक, देश में सबसे अच्छे पेयजल की सुविधा मुंबई में है.
12वें स्थान पर स्थित जयपुर और देहरादून में सभी 10-10 नमूने क्रमश: सात-सात मानकों पर विफल पाए गए हैं. चेन्नई इस क्रम में 13वें और कोलकाता 14वें स्थान पर हैं. चेन्नई में लिए गए पानी के सभी 10 नमूने नौ मानकों पर विफल पाए गए हैं जबकि कोलकाता में लिए गए पानी के सभी नौ नमूने नौ मानकों पर विफल पाए गए हैं.

सबसे निचले पायदान पर स्थित दिल्ली में लिए गए 11 नमूने कहीं कहीं चार, कहीं सात, कहीं 15 और कहीं 19 मानकों पर विफल पाए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×