खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां दिल्ली के एक थाने में नजर आईं. खास बात ये है कि राधे मां विवेक विहार थाने नें एसएचओ की कुर्सी पर आराम से बैठी थीं और एसएचओ और दूसरे पुलिस वाले उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े दिखे. इसके अलावा पुलिस वाले उनकी जय-जयकार भी कर रहे थे.
देखें वीडियो:
दहेज उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न और लोगों को धमकाने समेत कई तरह के आरोपों से घिरी हुई राधे मां की दिल्ली के पुलिस थाने में इतनी खातिरदारी की गई कि सभी पुलिस वाले उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े नजर.
मीडिया में तस्वीरें वायरल होने के बाद पुलिसवालों पर गाज गिरी है. विवेक विहार के एसएचओ संजय शर्मा समेत 5 पुलिसवालों को लाइन हाजिर किया गया है. वहीं, इस मामले की जांच शाहदरा के डीसीपी को सौंपी गई है.
रामलीला देखने आई थी राधे मां
थाने के एसएसओ ने अपनी कुर्सी तक राधे मां को बैठने के लिए दे दी यही नहीं बल्कि एसएचसो साहब तो अपनी वर्दी के ऊपर राधे मां की लाल चुनरी पर लगाए नजर आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राधे में दिल्ली में रामलीला देखने आई थीं. वहां उनको देखने के लिए भीड़ इकट्ठी होने लगी तो एसएचओ उन्हें थाने लेकर गए जहां उनकी स्वागत सत्कार किया गया.
हाल ही में संतों की संस्था ने उन्हें फर्जी संतों की जो लिस्ट जारी की थी, उसमें राधे मां का भी नाम शामिल था. ऐसे में एक थाने में राधे मां को इतनी इज्जत दी जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)