ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल डील की जांच हो या नहीं सुप्रीम कोर्ट बाद में बताएगा

राफेल मामले में सुनवाई के दौरान बुलाए गए दो अफसर वापस भेजे गए 

Updated
भारत
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राफेल डील की जांच को लेकर दाखिल की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई की. आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह, बीजेपी नेता अरुण शौरी और वरिष्ठ वकील एम एल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

केंद्र सरकार ने मंगलवार को एयर फोर्स के लिए 36 राफेल फाइटर जेट डील का ब्योरा सील बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपा दिया था. कोर्ट इस ब्योरे को देखने के बाद याचिकाओं पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस के कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ इस मामले में सुनवाई की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

4:07 PM , 14 Nov

चीफ जस्टिस ने कहा, एयर फोर्स अफसर वापस वॉर-रूम जाएं

राफेल जेट मामले में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने वायुसेना के आला अफसरों को वापस लौटने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि अदालत में अलग तरह की लड़ाई होती है. एयर मार्शल और वाइस एयर मार्शल्स वापस वास्तविक वॉर रूम में जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:24 PM , 14 Nov

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीद की अदालत की निगरानी में जांच की मांग वाली याचिकाओं पर अपने फैसले को सुरक्षित रखा है.

0
2:39 PM , 14 Nov

CJI के बुलावे पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे दो एयरफोर्स अफसर

सीजेआई रंजन गोगोई के बुलावे पर वायुसेना के उपप्रमुख एअर मार्शल वी आर चौधरी और दो अन्य अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश हुए हैं.

वायुसेना के ये अफसर राफेल डील मामले पर सुनवाई कर रही पीठ की मदद करेंगे.

1:08 PM , 14 Nov

CJI बोले- जरूरत होने पर ही होगी राफेल की कीमतों पर बहस

अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि यह एक रक्षा खरीद हैं, राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है. इसलिए न्यायिक समीक्षा के तहत कीमतों का खुलासा नहीं किया जा सकता.

इस पर सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा, ‘राफेल डील से जुड़ी कीमतों पर कोई भी बहस केवल तभी होगी, जब कोर्ट तय करेगा कि तथ्य सार्वजनिक होने चाहिए.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 14 Nov 2018, 6:43 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×