ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल डील: किसी ने कहा SC का ‘गलत फैसला’ तो कोई बोला- सत्यमेव जयते

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक गलियारे में जबरदस्त हलचल है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाओं के खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि राफेल डील पर कोई भी संदेह नहीं है और विमान सौदे की पूरी प्रक्रिया बिल्कुल सही है और राफेल की गुणवत्ता पर कोई सवाल नहीं है. ऐसे में ये बड़ा फैसला आने के बाद से चारों तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बीजेपी के मंत्री और नेता कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश किया है तो वहीं कांग्रेस कह रही है सुप्रीम कोर्ट ने गलत फैसला दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट का फैसला गलत: प्रशांत भूषण

सुप्रीम कोर्ट में राफेल को क्लीन चिट मिलने के बाद मुख्य याचिकाकर्ता और वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने गलत फैसला दिया है. प्रशांत भूषण ने कहा, “हमारा ये मानना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला पूरी तरह से गलत है. ये कैंपेन खत्म नहीं होगा और हम जल्द फैसला लेंगे कि पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे या नहीं ”

राहुल गांधी माफी मांगे: राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि राफेल डील बिल्कुल सही है और कांग्रेस के सभी आरोप बिल्कुल गलत हैं. राजनाथ सिंह का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने बिल्कुल सही फैसला किया है और गलत आरोप लगाने के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. राफेल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला विरोधाभास से भरा, हम सहमत नहीं- कांग्रेस

राफेल पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, “ राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए हैं वो एकदम सही हैं और स्टैंड करते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कई पहलुओं पर गौर ही नहीं किया. प्रधानमंत्री ने राफेल विमान कई गुना ज्यादा महंगी कीमत पर लिए. राफेल सौदे में दसॉ से अनिल अंबानी की कंपनी को ऑफसेट पार्टनर बनाने की शर्त रखी गई. कई सवालों को जवाब मिले ही नहीं है. हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज करते हैं इस मामले की जांच जेपीसी के जरिए होनी चाहिए, फोरेंसिक जांच होनी चाहिए पूरे सौदे की. सिर्फ जेपीसी ही ये जांच कर सकती है, प्रधानमंत्री ने पूरा सौदा अपनी मनमर्जी से किया है”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत: अनिल अंबानी

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अनिल अंबानी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. अनिल अंबानी ने लिखा कि, “ राफेल पर सभी याचिकाओं को खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के स्वागत करता हूं. ये साबित करता है कि राफेल पर सभी आरोप झूठे थे. सभी आरोप गलत, निराधार और राजनीति से प्रभावित थे. ”

कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश: जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री ने राफेल डील पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इस फैसले ने कांग्रेस पार्टी के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है.

पीयूष गोयल ने ट्वीट किया- सत्यमेव जयते

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×