देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) का आज स्थापना दिवस है. लेकिन पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और फिर से अध्यक्ष बनने की पंक्ति में सबसे आगे राहुल गांधी देश में ही नहीं हैं, राहुल विदेश यात्रा पर हैं. जिस वक्त देश की राजधानी में किसान आंदोलन चल रहा है, बीजेपी कानूनों को सही ठहराने के लिए एढ़ी-चोटी का जोर लगा रही है, उसी वक्त में देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का कद्दावर नेता देश में नहीं है. ये सवाल सोशल मीडिया से लेकर बीजेपी तक उठा रही है.
ऐसा पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी के विदेश जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले भी ऐसे कई मौके आए हैं कि देश में जब कोई बड़ी राजनीतिक घटना घट रही होती है तो राहुल गांधी देश में मौजूद नहीं रहते हैं.
राहुल गांधी के बचाव में कांग्रेस पार्टी
अपने नेता का बचाव करते हुए पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि-
राहुल गांधी अपनी नानी से मिलने गए हैं. इसमें क्या दिक्कत है? हर किसी को अधिकार है कि वो अपनी व्यक्तिगत यात्रा करे. बीजेपी निम्न स्तर की राजनीति कर रही है. वो राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं क्यों कि वो उन्हीं पर निशाना साधना चाहते हैं.केसी वेणुगोपाल, महासचिव, कांग्रेस
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया था कि "राहुल गांधी एक छोटी सी व्यक्तिगत यात्रा पर गए हैं. जल्द ही वो हमारे बीच होंगे.'
बीजेपी नेता हमलावार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा- 'कांग्रेस इधर अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11’ हो गये!!'
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी राहुल गांधी को निशाने पर लिया.
देश को गुमराह करने के लगातार प्रयासों को विफल करना मोदी सरकार के मंत्री अपना कर्तव्य समझते हैं, ताकि देश की शांति व सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. जबकि कांग्रेस के ताकतवर राहुल गांधी केवल बेबुनियाद और भड़काऊ टिप्पणियां कर छुट्टियों पर वापस लौट जाते हैं. वैसे, कहां हैं राहुल गांधी?गजेंद्र सिंह शेखावत
हाल में ही बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर तंज सकते हुए कहा था कि 'भारत राहुल गांधी की छुट्टी खत्म हो गई है, अब वो वापस इटली चले गए हैं.'
हालांकि कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर प्रियंका गांधी पार्टी के मुख्य दफ्तर पहुंचीं. प्रियंका गांधी की मौजूदगी में पार्टी का झंडा फहराया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)