ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी को कभी इतने ज्यादा गुस्से में देखा है क्या?

शायद ही इससे पहले राहुल गांधी का ऐसा अंदाज किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा हो.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शुक्रवार सुबह राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दिया. कोर्ट का कहना है कि राफेल डील में कोई गड़बड़ नहीं हुई और सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया. उसके बाद एक के बाद एक बीजेपी के नेता और मंत्री सामने आए और कांग्रेस को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया. सबसे ज्यादा वार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हुए. अमित शाह, राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद जैसे बड़े बीजेपी लीडर्स ने राहुल से माफी मांगने को कहा. लंबे समय तक राहुल के खिलाफ बयान आते रहे और उन्होंने झूठा और गुमराह करने वाला करार दिया गया. इधर से कांग्रेस भी हमलावर रुख में थी और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत बताया. मामला पूरे दिन उबलता रहा और शाम होते-होते राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आ गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाम को करीब 5 बज रहे थे. राहुल गांधी ने शुरुआत ही पीएम पर बड़े तंज के साथ की. राहुल का कहना था कि हम तो अक्सर मीडिया से बात करते हैं लेकिन पीएम मोदी कभी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते. राहुल की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी मीडिया के डायरेक्ट सवालों से डरते हैं.

हम तो हर 3,4 दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं मगर प्रधानमंत्री कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते हैं. हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री देश की मीडिया के सामने एक्सपोज नहीं होना चाहते. 
राहुल गांधी

इस बयान के बाद राहुल ने बहुत ही ज्यादा आक्रामक अंदाज में राफेल विवाद को लेकर अपनी बात रखी. राहुल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की चंद लाइनें पढ़ीं जिसमें लिखा था कि राफेल की कीमत की चर्चा सीएजी की रिपोर्ट में है और वो रिपोर्ट संसद की पीएसी के पास है. राहुल ने कहा कि इस तरह की कोई रिपोर्ट पीएसी के सामने आई ही नहीं. इस मौके पर वो अपने साथ पीएसी कमेटी के चेयरमैन मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर आए और बार-बार बड़े ही चुटीले अंदाज में मीडिया से बोलते रहे कि, “इनसे पूछ लीजिए कि इनके पास कोई रिपोर्ट आई क्या? पूछिए इनसे कि इन्होंने अपनी जिंदगी में सीएजी की रिपोर्ट देखी है क्या?”

“संस्थानों की कर दी ऐसी की तैसी”

राहुल लगातार पीएम मोदी से पूछते रहे कि, “ सीएजी की रिपोर्ट कहां है. ऐसी कौनसी पीएसी(पब्लिक अकाउंट कमेटी) है जिसके पास वो रिपोर्ट है या शायद कोई और पीएसी चल रही हो. किसी और पार्लियामेंट में चल रही है, शायद फ्रांस की ही पार्लियामेंट में चल रही है मुझे नहीं मालूम. ये हो सकता है, आज की 21वीं सदी में ये हो सकता है कि मोदी जी ने प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी पीएसी बैठा रखी हो. मैं समझ नहीं रा पा रहा हूं क्योंकि सच कहूं तो संस्थानों की ऐसी तैसी कर रखी है, धज्जियां उड़ा रखी हैं मोदी जी ने”

आपको बता दें कि राहुल गांधी के इन ताबड़तोड़ बयानों के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे पत्रकार बहुत तेज-तेज हंस रहे थे. इस दौरान गांधी ने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा कि आप हंसिए मत ये बहुत गंभीर मुद्दा है.

पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस देखिए...

“इन चोरों ने किसानों का पैसा ले लिया”

इसके बाद राहुल ने अचानक से बहुत ही ज्यादा आक्रामक रुख अपनाया और सीधा कहा कि, “चौकीदार चोर है. ”

किसानों याद रखो! मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आपका कर्ज माफ होने जा रहा है और ये जो पैसा लिया है इन चोरों ने ये आपका पैसा है. पूरा हिंदुस्तान जानता है कि हिंदुस्तान चोर है और हम इसको साबित करके दिखाएंगे कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री अनिल अंबानी का दोस्त है और अनिल अंबानी को उसने चोरी कराई है. मोदी जी आप जितना छुपना चाहते हैं छुप जाइए, आप जितना भागना चाहते हैं भाग जाइए, आप नहीं बच सकते. जिस दिन राफेल पर इंक्वारी हो गई उस दिन दो नाम निकलेंगे नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी, अनिल अंबानी और नरेंद्र मोदी. 
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस 

शायद ही इससे पहले राहुल गांधी का ऐसा अंदाज किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा हो. राहुल ने शुरुआत में तंज मारा, फिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत बताते हुए अपने पॉइंट रखे, बीच-बीच में मजाकिया अंदाज में मोदी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए और फिर उसके बाद आखिर में पीएम मोदी और अनिल अंबानी पर राफेल डील में चोरी का इल्जाम लगा गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×