ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात के सीएम ने जिस तिरंगे को ठुकराया, राहुल ने उसे अपनाया

दलितों का दर्द समझने की कोशिश कर रहे हैं राहुल गांधी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात में दलित और कांग्रेस नजदीक आते दिख रहे हैं. युवा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी भले ही कांग्रेस में शामिल न हुए हों, लेकिन राहुल गांधी राज्य में दलितों का साथ देने में पीछे नहीं हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उस विशाल तिरंगे को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, जिसे कुछ दिनों पहले दलितों ने बनाया था.

125 फीट चौड़े और 83.3 फीट ऊंचे इस झंडे को सीएम विजय रूपाणी ने यह कहकर रखने से मना कर दिया था कि इसके लिए उनके पास जगह नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दलित अधिकार कार्यकर्ता और नेता मार्टिन मैकवान ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज सीएम को भेज कर उनसे छुआछूत खत्म करने की अपील करने को कहा गया था. लेकिन गांधीनगर कलेक्ट्रेट के अफसरों ने कहा कि इसे रखने के लिए जगह नहीं है. जगह होने पर बताया जाएगा.

मार्टिन मैकवान ने कहा:

यह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है. इसे दस राज्यों के दलितों ने बनाया है. लेकिन सीएम इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक साल पहले ऊना में कुछ दलित युवाओं की गोरक्षकों के हाथों बेरहमी से पिटाई के बाद राज्य के दलितों में काफी तीखी प्रतिक्रिया हुई थी. दलितों को लगा था कि बीजेपी सरकार में उनकी सुरक्षा को मान-सम्मान को खतरा है. लिहाजा दलित उन नेताओं की ओर झुकते दिख रहे हैं, जो उनके समर्थन में सामने आ रहे हैं.

दलितों के बनाए राष्ट्रीय ध्वज को स्वीकार कर राहुल गांधी उनके दिल के और करीब पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×