पूर्व सैनिक की आत्महत्या के बाद उनसे मिलने पहुंचे राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को मृतक रामकिशन ग्रेवाल के परिवार वालों से माफी मांगनी चाहिए, वहीं केजरीवाल ने कहा कि OROP पर सरकार ने धोखा दिया है. देर शाम दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी लोगों को रिहा कर दिया.
पूरे मामले पर पढ़िए दिन भर हुई हलचल
दिल्ली पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए सभी लोगों को पुलिस ने रिहा कर दिया है. पूर्व सैनिक का परिवार प्रक्रिया में हमारे साथ पूरा सहयोग कर रहा है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि हमने सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से गेट के पास इकट्ठा नही होने की अपील की थी, क्योंकि इससे अस्पताल को परेशानी हो रही थी.
पुलिस ने कहा, ‘हमें अस्पताल की तरफ से भीड़ की वजह से हो रही परेशानी को लेकर शिकायत मिली थी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि जब हमारे अनुरोध से बात नहीं बनी तो हमें उन लोगों को हिरासत में लेकर अलग अलग जगह भेजना पड़ा. हमने किसी को पूर्व सैनिक के परिवार से मिलने से नहीं रोका, हमारा मकसद सिर्फ अस्पताल की सेवाओं को बाधित होने से रोकना था.’
वहीं एएनआई के सूत्रों का कहना है कि रामकिशन ग्रेवाल को भी वन रैंक वन पेंशन का फायदा मिला था, लेकिन बैंक की गलती की वजह से उसे पूरी पेंशन नहीं मिली थी.
हिरासत में लिए गए राहुल गांधी को रिहा कर दिया गया है. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा,
अगर OROP लागू कर दिया गया है तो पूर्व सैनिक को आत्महत्या करने की जरूरत क्याें पड़ी. पुलिस ने हिरासत में रामकिशन के परिवार वालों से हाथापाई की. मैं सिर्फ 2 मिनट के लिए सैनिक के परिवार वालों से मिलना चाहता था. रामकिशन के परिवार ने कुर्बानी दी है. सरकार को रामकिशन के परिवार से माफी मांगनी चाहिए. अगर चाहें तो मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, लेकिन उनके परिवार वालों को हिरासत में क्यों लिया?
पूर्व सैनिक की आत्महत्या पर चल रहे विवाद में जहां राहुल गांधी को 5 घंटे में दूसरी बार हिरासत में लिया गया है, वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम को भी लेडी हार्डिंग अस्पताल के बाहर हिरासत में लेने की खबरें आ रही हैं. अरविंद केजरीवाल को आरकेपुरम थाने ले जाया गया है.
तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में राहुल गांधी
इस बीच राहुल गांधी को ज्योतिरादित्य सिंधिया और अजय माकन के साथ तिलक मार्ग थाने ले जाया गया है. राहुल के साथ राज बब्बर और शीला दिक्षित को भी हिरासत में लिया गया है.