ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंदसौर: राहुल का वादा,सरकार बनी तो 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ

मंदसौर हिंसा की बरसी पर किसान आंदोलन में शामिल होंगे राहुल गांधी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या हुआ था पिछले साल मंदसौर में?

बता दें कि पिछले साल किसानों ने कर्जमाफी और पैदावार के वाजिब दाम की मांग को लेकर राज्य में एक से 10 जून तक आंदोलन किया था. इस दौरान 6 जून को मंदसौर में किसानों पर हुई पुलिस फायरिंग में 5 किसानों की मौत हुई थी जबकि बाद में एक किसान की पुलिस पिटाई से मौत हो गई थी.

इस घटना के बाद राज्य के कई हिस्सों में हिंसा भड़क उठी थी. मंदसौर में कर्फ्यू लगाना पड़ा था.

2:48 PM , 06 Jun

मोदी जी की जेब में जो फोन है उसके पीछे भी मेड इन चाइना लिखा है- राहुल

चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री चीनी राष्ट्रपति के साथ अहमदाबाद में झूला झूल रहे थे, लेकिन कुछ ही दिन बाद डोकलाम में चीन की सेना घुस गई. उन्होंने कहा कि मोदी जी की जेब में जो फोन है उसके पीछे भी मेड इन चाइना लिखा है, जिससे वो सभी को मैसेज करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:48 PM , 06 Jun

मोदी जी ने पढ़ाई की है लेकिन सही पढाई नहीं की- राहुल

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा, “मैं एक ही बार नरेंद्र मोदी से मिलने गया वो भी किसानों के लिए. मैंने कहा आप ने ढाई लाख करोड़ 15 लोगों का माफ किया. किसानों का भी कर्ज माफ कर दीजिए. मुझे किसानों ने आपके पास भेजा है. मैं उनकी आवाज आपके पास लेकर आया हूं.”

राहुल ने आगे कहा,

मोदी जी पढ़े लिखें हैं लेकिन सही पढाई नहीं की है. उन्होंने आरएसएस वाली पढ़ाई की है, हमारी पढ़ाई उनसे पूरी अलग है. कांग्रेस के लोगों ने प्यार की पढ़ाई की है, लेकिन नफरत की पढ़ाई नहीं की है.
2:39 PM , 06 Jun

नीरव मोदी पर राहुल ने मोदी सरकार को घेरा

राहुल ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए बोला कि मोदी सरकार अमीरों को लोन देती है लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं करती है.

पीएम मोदी, नीरव मोदी को ‘नीरव भाई’ और मेहुल चोकसी को ‘मेहुल भाई’ बुलाते हैं. मोदी सरकार ने विजय माल्या, ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को भारत का पैसा लेकर विदेश भागने दिया.
2:28 PM , 06 Jun

राहुल ने शिवराज पर बोला हमला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों की रैली में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि 1 साल पहले एमपी की सरकार ने किसानों पर गोली चलवाई. शिवराज सिंह की सरकार में किसान बदहाल हैं. पूरे देश में किसान अपना हक मांग रहा है, चिल्ला रहा है और आत्महत्या कर रहा है.

राहुल ने कहा कि चाहे वह पीएम मोदी की सरकार हो या फिर किसी भी राज्य में बीजेपी की सरकार को इनके दिलों में किसानों के लिए जगह नहीं है.

10 दिन में किसानों का कर्ज होगा माफ

राहुल ने दावा किया कि जिस दिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी उसके दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा.

Live: Rahul Gandhi Addresses a Rally in Mandsaur, MP, attacks the Modi govt

Posted by The Quint on Wednesday, June 6, 2018
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 06 Jun 2018, 9:15 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×