ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहरीन में बोले राहुल, गुजरात जैसे गढ़ में भी बचकर निकली BJP

राहुल गांधी ने कहा, गुजरात जैसे गढ़ में भी बीजेपी को बच कर निकलना पड़ा 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राहुल गांधी ने सोमवार को बहरीन में भारतीय प्रवासियों के सम्मेलन में भी बीजेपी पर करारा वार किया.उन्होंने कहा कि गुजरात बीजेपी का गढ़ है और वहां भी उसे बच कर निकलना पड़ा.

राहुल ने भारतीय प्रवासियों से कहा कि उनकी प्रतिभा, कौशल, सहिष्णुता और देशभक्ति की आज देश को जरूरत है. उन्होंने कहा, ''अपनी मेहनत से साबित कर दिया है कि जिस देश में आप आए हैं उसके निर्माण में कितनी अहम भूमिका निभाई है.''

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा, बहरीन के शहजादे शेख सलमान बिन हमद अल खलीफा के साथ मुलाकात अच्छी रही. हमने भारत और बहरीन के आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. गल्फ डेली न्यूज की खबर के अनुसार राहुल विदेश मंत्री शेख खालिद बिन अहमद अल खलीफा से भी मिले.

कांग्रेस पार्टी के मुताबिक, राहुल गांधी का यह दौरा भारतीय मूल के लोगों से उनके साथ मेल-मिलाप बढ़ाने के मकसद से किया जा रहा है. खाड़ी देशों में प्रवासी भारतीयों का सबसे बड़ा समूह रहता है, जिनकी संख्या 35 लाख से अधिक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने बताया पीएम मोदी की नकल

पीएम मोदी अपने विदेश दौरे के दौरान प्रवासी भारतीयों से संवाद करते हैं. राहुल गांधी अब बहरीन में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी ने राहुल के बहरीन दौरे को पीएम मोदी की नकल बताया है.

बीजेपी प्रवक्ता जेवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी ने पहले कॉलेज जाना शुरू किया, उसके बाद मंदिर और अब एनआरआई से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल, पीएम मोदी की नकल कर रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता जेवीएल नरसिम्हा राव ने आगे लिखा कि राजनीति में लोग तीन 'C' की तलाश में रहते हैं. क्रेडिबिलिटी, कनविक्शन और कॉम्पिटेन्स. राहुल के पास इन तीन में से कुछ भी नहीं है.

राहुल गांधी के 9 जनवरी को भारत लौटने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×