ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले डॉक्टर्स से राहुल गांधी की बात 

कोरोना के संकट में डॉक्टर और नर्सेज योद्धा की तरह इस बीमारी से लड़ रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बुधवार को डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है, इस खास मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के स्वास्थ्य कर्मियों से बात की. राहुल गांधी ने स्वास्थ्यकर्मियों से बात करते हुए कहा कोरोना के इस संकट के वक्त पर आप लोग जो काम कर रहे हैं उसको मैं सलाम करता हूं. इस मौके पर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से वो स्वास्थ्यकर्मी जुड़े जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. राहुल गांधी ने उनके अनुभव साझा किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी से बात करते हुए डॉक्टरों ने अपनी परेशानियां भी बताईं, दिल्ली के एक डॉक्टर ने बताया कि देश में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं और यहां टेस्टिंग कम हो रही हैं. वहीं उन्होंने नर्सों की सैलरी का मुद्दा भी उठाया.

दिल्ली में दो नर्स की मौत हो गई है, लेकिन उनके परिवारवालों की कोई मदद नहीं की गई. आप विपक्ष के नेता है, प्लीज उनकी मदद कीजिए. हम लोग सेना की तरह काम कर रहे हैं हमारी मदद कीजिए 

राहुल गांधी ने उन लोगों से पूछा कि आप लोग अपने परिवार के साथ कैसे मैनेज करते हैं, जिसके जवाब में स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी परेशानियां बताईं.

कोरोना के संकट में डॉक्टर और नर्सेज योद्धा की तरह इस बीमारी से लड़ रहे हैं.  कोरोना से लड़ाई में कई स्वास्थ्य कर्मियों की जान भी चली गई, लेकिन ये लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. 

राहुल गांधी ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो दुनिया के अलग-अलग देशों के स्वास्थ्यकर्मियों से बात करते नजर आ रहे थे.

राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग फील्ड के एक्सपर्ट से बात करते रहे हैं. उन्होंने बिजनेजमैन से लेकर अर्थव्यवस्था के जानकारों से बात की, उसी कड़ी में राहुल बुधवार को डॉक्टर्स से बात की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×