ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

श्रीनगर से लौटाए गए राहुल बोले, साफ है कश्मीर में हालात ठीक नहीं 

5 अगस्त को आर्टिकल 370 के सभी प्रमुख प्रावधानों को खत्म करने के फैसले के बाद से ही कई तरह की बंदिशें लगा दी गई थीं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद के हालात का जायजा लेने के लिए राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं श्रीनगर पहुंचे लेकिन इन नेताओं को एयरपोर्ट ही रोक लिया गया और न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक वापस भी भेज दिया गया है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राहुल गांधी से दौरा टालने की अपील की थी, लेकिन राहुल गांधी नहीं माने.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

6:40 PM , 24 Aug

श्रीनगर से लौटे विपक्षी डेलिगेशन ने बडगाम के डीएम को खत लिखा

श्रीनगर से लौटे विपक्षी डेलिगेशन ने बडगाम के डीएम को खत लिखकर उन्हें एयरपोर्ट पर रोके जाने पर आपत्ति जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
6:40 PM , 24 Aug

श्रीनगर से लौटाए गए राहुल बोले, साफ है कश्मीर में हालात ठीक नहीं

श्रीनगर से लौटाए गए राहुल गांधी ने कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर गवर्नर के निमंत्रण पर वहां गया था. हम देखना चाहते थे कि वहां हालात कैसे हैं लेकिन हमें एयरपोर्ट से बाहर ही नहीं जाने दिया गया. पत्रकारों के साथ बदसलूकी की गई. साफ है कि कश्मीर में हालात सामान्य नहीं है.

6:02 PM , 24 Aug

श्रीनगर से वापस भेजा गया विपक्षी डेलिगेशन दिल्ली पहुंचा

श्रीनगर से वापस भेजा गया विपक्षी डेलिगेशन दिल्ली पहुंच गया है. राहुल गांधी, शरद यादव, मनोज झा समेत कई विपक्षी नेताओं को श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया था.

5:50 PM , 24 Aug

जम्मू-कश्मीर के गवर्नर बोले, राहुल गांधी की यहां कोई जरूरत नहीं

राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं को जम्मू-कश्मीर से वापस लौटाने पर गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा है कि राहुल गांधी की यहां कोई जरूरत नहीं है. मलिक ने कहा, "अगर राहुल यहां आकर हालात बिगाड़ना चाहते हैं तो ये ठीक नहीं. मैंने उन्हें सद्भाव से यहां बुलाया था लेकिन वो राजनीति करने लगे. पार्टियों को इस समय देशहित को ध्यान में रखना चाहिए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 24 Aug 2019, 10:22 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×