जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद के हालात का जायजा लेने के लिए राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं श्रीनगर पहुंचे लेकिन इन नेताओं को एयरपोर्ट ही रोक लिया गया और न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक वापस भी भेज दिया गया है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राहुल गांधी से दौरा टालने की अपील की थी, लेकिन राहुल गांधी नहीं माने.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
श्रीनगर से लौटे विपक्षी डेलिगेशन ने बडगाम के डीएम को खत लिखा
श्रीनगर से लौटे विपक्षी डेलिगेशन ने बडगाम के डीएम को खत लिखकर उन्हें एयरपोर्ट पर रोके जाने पर आपत्ति जताई है.
श्रीनगर से लौटाए गए राहुल बोले, साफ है कश्मीर में हालात ठीक नहीं
श्रीनगर से लौटाए गए राहुल गांधी ने कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर गवर्नर के निमंत्रण पर वहां गया था. हम देखना चाहते थे कि वहां हालात कैसे हैं लेकिन हमें एयरपोर्ट से बाहर ही नहीं जाने दिया गया. पत्रकारों के साथ बदसलूकी की गई. साफ है कि कश्मीर में हालात सामान्य नहीं है.
श्रीनगर से वापस भेजा गया विपक्षी डेलिगेशन दिल्ली पहुंचा
श्रीनगर से वापस भेजा गया विपक्षी डेलिगेशन दिल्ली पहुंच गया है. राहुल गांधी, शरद यादव, मनोज झा समेत कई विपक्षी नेताओं को श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया था.
जम्मू-कश्मीर के गवर्नर बोले, राहुल गांधी की यहां कोई जरूरत नहीं
राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं को जम्मू-कश्मीर से वापस लौटाने पर गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा है कि राहुल गांधी की यहां कोई जरूरत नहीं है. मलिक ने कहा, "अगर राहुल यहां आकर हालात बिगाड़ना चाहते हैं तो ये ठीक नहीं. मैंने उन्हें सद्भाव से यहां बुलाया था लेकिन वो राजनीति करने लगे. पार्टियों को इस समय देशहित को ध्यान में रखना चाहिए."