ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल बोले- राफेल पर टेप आने के 30 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं

राहुल ने कहा कि यह टेप सही है और गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के पास राफेल से जुड़े बहुत सारे सीक्रेट हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि राफेल पर 'गोवा ऑडियो टेप' सामने आने के एक महीने बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यह टेप सही है और गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के पास राफेल से जुड़े बहुत सारे सीक्रेट हैं.

उन्होंने सोमवार को गोवा सरकार में मंत्री विश्वजीत राणे के एक बयान के जवाब में यह बात कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राहुल ने ट्विटर पर लिखा ‘’राफेल पर गोवा ऑडियो टेप को रिलीज हुए 30 दिन हो गए. किसी FIR या इन्क्वायरी के आदेश नहीं दिए गए. मंत्री के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. जाहिर तौर पर टेप सही है और गोवा सीएम के पास राफेल से जुड़े बहुत सारे सीक्रेट हैं.’’ 

टेप को लेकर ये बोले थे विश्वजीत राणे

इससे पहले गोवा सरकार में मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा था कि यह ऑडियो टेप छेड़छाड़ करके बनाया हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मनोहर पर्रिकर ने कभी भी राफेल या किसी दस्तावेज के बारे में कोई बात नहीं की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है राफेल पर 'गोवा ऑडियो टेप' का मामला?

2 जनवरी 2019 को कांग्रेस ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उसने लिखा था, ''लीक ऑडियो में सुनिए: गोवा की बीजेपी सरकार के मंत्री विश्वजीत राणे ने बातचीत में खुलासा किया कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास राफेल घोटाले से जुड़े राज मौजूद हैं, इसलिए उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.''

इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि राफेल पर रहस्य की परतें उजागर हुई हैं. सुरजेवाला ने कहा था कि राफेल घोटाले में बीजेपी के सीएम ने ही अब खुलासा कर दिया है.

सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा था, ''जब 10 अप्रैल 2015 को चौकीदार फ्रांस गए थे, तो उस समय मनोहर पर्रिकर गोवा में मछलियां खरीद रहे थे. उनके डेलीगेशन में पर्रिकर की जगह अंबानी शामिल थे.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×