कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्विटर पर दो फोटो शेयर की. एक फोटो सीएम शिवराज सिंह के ट्वीट का स्क्रीनशॉट है, जबकि दूसरी तस्वीर मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान एक महिला पर लाठी चलाते पुलिसवालों की है. ये तस्वीर एक न्यूजपेपर की कटिंग है. राहुल ने फोटो के साथ लिखा कि बीजेपी प्रेम फैला रही है.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मंदसौर में शांति बहाली के लिए अनशन पर बैठे हैं. वो भोपाल के दशहरा ग्राउंड में अनशन कर रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों से बातचीत के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं. और इसीलिए वे दशहरा मैदान में बैठे हैं.
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जायेगा.
किसानों के कर्ज माफ करने का कोई औचित्य नहीं बनता है, क्योंकि उनसे हम कर्ज से 10 प्रतिशत कम ले रहे है. जब हम किसान पर ब्याज नहीं लगने दिया तो कर्ज किस बात का माफ हो.गौरी शंकर बिसेन, कृषि मंत्री, मध्य प्रदेश
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गई थी.
स्वर्ण मंदिर पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. राहुल गांधी ने वीआईपी इंट्री गेट का इस्तेमाल नहीं किया. वो अन्य श्रद्धालुओं की तरह लाइन में लगकर मत्था टेकने पहुंचे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)