ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल की फाइल चोरी मामले में PM मोदी पर चले मुकदमा: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने राफेल की फाइल चोरी मामले में पीएम पर बोला हमला

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राफेल डील को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें सरकार की तरफ से कहा गया कि राफेल के दस्तावेज चोरी हुए हैं. इसी को लेकर अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. राफेल पर लगातार पीएम मोदी को घेरते आए राहुल ने इस बार पीएम मोदी पर मुकदमा चलाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि अब पीएम पर केस दर्ज करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'करप्शन उन्हीं से शुरू उन्हीं पर खत्म'

राहुल गांधी ने राफेल की फाइल चोरी होने के मामले को लेकर ट्टीट किया. उन्होंने लिखा, 'अब राफेल घोटाले में पीएम पर मुकदमा दर्ज करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. करप्शन का सिलसिला उन्हीं से शुरू हुआ और उन्हीं पर खत्म भी होगा. राफेल की अहम फाइल उन्हें फंसाने वाली थी और अब बताया जा रहा है कि वह चोरी हो चुकी हैं. जो कि सबूतों को नष्ट करने का और इसे ढकने का तरीका है.'

राफेल डील को लेकर राहुल गांधी काफी लंबे समय से करप्शन का आरोप लगाते आए हैं. राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं कि इस डील में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है और जानबूझकर कुछ कंपनियों को इस डील में पार्टनर बनाया गया
0

सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राफेल डील से संबंधित अहम दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए. इस पर कोर्ट ने रक्षा मंत्रालय से गुरुवार तक कोर्ट में हलफनामा सौंपने के लिए कहा है. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 14 मार्च तय की गई है.

प्रशांत भूषण ने जब 'द हिंदू' में पब्लिश एन राम के एक आर्टिकल का हवाला दिया, तो अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने इसका विरोध किया और कहा कि ये लेख चोरी किए गए दस्तावेजों पर आधारित है और इस मामले की जांच जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×