कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक पैसे की कटौती किए जाने पर पीएम मोदी पर हमला बोला है. राहुल ने ट्विटर के जरिए पीएम से पूछा है प्रधानमंत्री जी आपने पेट्रोल और डीजल के कीमतों में एक पैसे की कटौती की है, क्या ये मजाक है तो बेहद बचकाना है.
राहुल ने ट्वीट कर लिखा-
‘‘प्रिय प्रधानमंत्री, आपने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक पैसे की कटौती की है एक पैसा...?’
राहुल ने आगे लिखा है ‘मैंने आपको जो फ्यूल चैलेंज दिया था उसका, यह एक पैसे की कटौती उपयुक्त जवाब नहीं है.' हाल ही में सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के ‘फिटनेस चैलेंज' को प्रधानमंत्री के स्वीकार किए जाने के बाद राहुल ने मोदी को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें कम करने के लिए ‘चैलेंज' दिया था.
16 दिन तक लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद आज पहली बार पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं. हालांकि पहले खबर आई थी कि पेट्रोल की कीमत में दिल्ली में 60 पैसे और मुंबई में 59 पैसे की कमी देखने को मिली है. लेकिन थोड़ी देर बाद ही इंडियन ऑयल ने बयान जारी कर सफाई दे दी कि दाम 60 पैसे नहीं, बल्कि सिर्फ 1 पैसा कम हुआ है. कंपनी के मुताबिक ये गलती ‘टाइपिंग एरर’ की वजह से हुई.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)