कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कॉमेडियन कुणाल कामरा पर एयरलाइंस कंपनियों के बैन को गलत बताया है. राहुल ने इसे सरकार के एक आलोचक को चुप कराने की कोशिश करार दिया है.
राहुल गांधी ने कहा, 'कुणाल कामरा पर चार एयरलाइंस कंपनियों की ओर से प्रतिबंध लगाया गया है ताकि सरकार के एक आलोचक को चुप कराया जा सके.' गांधी ने टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर तंज कसते हुए कहा कि जो 24 घंटे अपने 'न्यूज' कैमरों का इस्तेमाल प्रोपेगेंडा के तहत करते हैं उन्हें कैमरे का सामना करने में साहस दिखाना चाहिए था.
कामरा को एयरलाइंस कंपनियों ने क्यों किया बैन?
कॉमेडियन कामरा ने मंगलवार को इंडिगो फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी पर कटाक्ष किया था और एक वीडियो पोस्ट किया था जिसके बाद इंडिगो एयरलाइन ने कुणाल को बैन करने का फैसला किया था. इंडिगो के बाद गो एयर, स्पाइसजेट और एअर इंडिया ने कामरा पर हवाई यात्रा करने पर रोक लगा दी.
इंडिगो ने जहां कामरा पर छह माह की रोक लगाई है, वहीं एअर इंडिया ने अगले नोटिस तक उनकी विमान यात्रा पर रोक लगा दी है. स्पाइसजेट ने भी अगले आदेश तक अपने विमानों में कामरा की यात्रा पर रोक लगाने का फैसला किया है. वहीं, एयरएशिया इंडिया के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, "हमारी आंतरिक समिति इस मामले की समीक्षा कर रही है और जल्द ही फैसला लिया जाएगा. हम उचित प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई करेंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)