ADVERTISEMENTREMOVE AD

कठुआ-उन्नाव रेप केस: आज आधी रात कैंडल मार्च निकालेंगे राहुल गांधी

आधी रात को होगा विरोध प्रदर्शन

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए गैंगरेप और उन्नाव रेप केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसे लेकर में आज आधी रात को नई दिल्ली के इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले राहुल ने ट्वीट कर कठुआ की घटना को इंसानियत के खिलाफ अपराध बताया है. साथ ही उन्होंने इस केस को लेकर राजनीति और अपराधियों के कथित बचाव पर नाराजगी जताई है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, “ऐसी क्रूरता करने वाले अपराधियों का बचाव कोई कैसे कर सकता है? कठुआ में आसिफा के साथ जो हुआ, वो इंसानियत के खिलाफ एक अपराध है. इसे बिना सजा दिए नहीं छोड़ा जा सकता. हम राजनीति को एक निर्दोष बच्ची पर हुए इस तरह की क्रूरता में दखल देने की अनुमति दे रहे हैं. क्या हो गए हैं हम?

उन्होंने 11 अप्रैल को उन्नाव केस को लेकर भी ट्वीट किया था.

आधी रात को होगा विरोध प्रदर्शन
0

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया. इस घटना पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि हम इंसान के तौर पर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा सके, लेकिन उसे न्याय से वंचित नहीं किया जाएगा.

इस मामले पर प्रतिक्रिया देने वाले वह बीजेपी के पहले मंत्री हैं.

बता दें कि इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस की दायर चार्जशीट में कहा गया है कि अल्पसंख्यक बकरवाल समुदाय के लोगों को इलाके से हटाने के लिए सावधानीपूर्वक उसी समुदाय की बच्ची के रेप और हत्या की साजिश रची गई थी. इस घटना ने राज्य में ध्रुवीकरण कर दिया है. जहां स्थानीय बार संघ ‘अल्पसंख्यक डोगरा समुदाय को निशाना बनाने के खिलाफ’ बंद का आह्वान कर रहा है. वहीं, घाटी में बच्ची को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन हो रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×