ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का RBI गवर्नर को खत, केरल के किसानों के लिए मांगी राहत

राहुल गांधी ने केरल बाढ़ पीड़ितों को दिया मदद का भरोसा

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाढ़ से बेहाल केरल के किसानों को राहत देने के लिए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को खत लिखा है. राहुल गांधी ने कहा है कि विनाशकारी बाढ़ से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. ऐसे में किसानों के लिए तय वक्त पर कर्ज चुकाना मुश्किल हो गया है.

राहुल गांधी ने रिजर्व बैंक से अपील की है कि दिसंबर 2019 तक किसानों के लिए कर्ज की अदायगी की मियाद बढ़ा दी जाए. खत में राहुल गांधी ने आरबीआई गवर्नर से कहा है-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केरल में कई सालों बाद विनाशकारी बाढ़ आई है, जिसकी वजह से किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. किसानों को बाढ़ की वजह से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में केरल के किसानों के लिए तय वक्त पर कृषि ऋण चुकाना मुश्किल हो गया है. मैं केरल के किसानों की ओर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से अपील करता हूं कि दिसंबर 2019 तक किसानों के लिए कर्ज की अदायगी की मियाद बढ़ा दी जाए. 
0
राहुल गांधी ने केरल बाढ़ पीड़ितों को दिया मदद का भरोसा

राहुल गांधी ने केरल बाढ़ पीड़ितों को दिया मदद का भरोसा

केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को सभी प्रकार की मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. गांधी ने बीते सोमवार को थिरुवमपदी में एक राहत शिविर को संबोधित करते हुए कहा-

“संकट की इस घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं. मैं न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से, बल्कि सभी से अपील करता हूं कि वे आप लोगों की पीड़ा को कम करने में अपना योगदान दें. आपको अपने भविष्य को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके जीवन को दोबारा सामान्य बनाने में मदद करेंगे.”  

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिख कर केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मदद मांगी थी.

लगातार हो रही बारिश के कारण आई बाढ़ से केरल में काफी नुकसान हुआ है. वायनाड में बाढ़ के कारण 18 लोगों की मौत हो गई और 40 हजार से अधिक लोगों को घर छोड़ना पड़ा है. ये सभी 200 से ज्यादा राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×