ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज से शुरू पैसेंजर ट्रेनें,कितने बजे चलेगी कौन सी ट्रेन,पूरी लिस्ट

कुछ ट्रेनें रोज चलेंगी, कुछ हफ्ते में दो बार और कुछ तीन बार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेलवे ने आज से पैसेंजर ट्रेनों की सुविधा शुरू कर दी है. रेल मंत्रालय ने सभी स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल भी जारी किया है, जिसमें ट्रेनों का समय भी दिया गया है. रेलवे ने अभी 15 जोड़ी ट्रेनों को शुरू करने का फैसला किया है. इसमें से कुछ ट्रेनें रोज चलेंगी, कुछ हफ्ते में दो बार और कुछ तीन बार. ये रही ट्रेनों की पूरी लिस्ट:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेनों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली से ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, जम्मू तवी के लिए चलेंगी.

सीनियर सिटिजन को किराये में छूट नहीं

टिकट किराए में केवल मरीजों को, छात्रों को और दिव्यांगों को ही छूट दी जाएगी. सीनियर सिटीजंस के लिए किसी भी तरह की कोई छूट नहीं है.

टिकट का ऑनलाइन कैंसलेशन सिर्फ डिपार्चर से 24 घंटे पहले हो सकेगा. कैंसलेशन चार्ज किराये का 50% होगा.

इन ट्रेनों के लिए बुकिंग 11 मई की शाम 4 बजे शुरू किए गए, लेकिन IRCTC की वेबसाइट न चलने के कारण बुकिंग शुरू होने में दो घंटे की देरी हो गई.

इन्हें मिलेगा रिजर्वेशन कोटा

रिजर्वेशन कोटा के तहत थर्ड एसी के दो बर्थ दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित रहेंगे. इसके अलावा फर्स्ट एसी में दो बर्थ और सेकेंड एसी में चार बर्थ सिटिंग और पूर्व सांसदों के लिए आरक्षित रहेंगे.

सांसदों के लिए और स्वतंत्रता सैनानियों के लिए स्पेशल ट्रेन के रूट में कम से कम रिजर्वेशन काउंटर खोले जाएंगे. लेकिन सामान्य टिकट सिर्फ वेबसाइट के जरिए ही बुक होंगी.

प्रवासियों के लिए श्रमिक ट्रेनें चला रहा रेलवे

लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे स्पेशल श्रमिक ट्रेनें भी चला रहा है. 1 मई से लेकर अब तक, रेलवे अलग-अलग शहरों से 366 श्रमिक ट्रेनें चला चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×