ADVERTISEMENTREMOVE AD

RRB JE CBT-2 2019: आरआरबी जेई की फाइनल आंसर की जारी, यहां देखें

आरआरबी जेई परीक्षा के नतीजे भी इसी आंसर की के आधार पर घोषित किए जाएंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आयोजित परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. आरआरबी जेई परीक्षा के नतीजे भी इसी आंसर की के आधार पर घोषित किए जाएंगे.

जिन आवेदकों ने यह परीक्षा दी है, वह इस आंसर की के जरिए अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं. आंसर मिलान करने के साथ ही वह अपने नंबरों का भी रिजल्ट घोषित होने से पहले आकलन कर सकते हैं. आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आंसर की मौजूद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिन आवेदकों ने जूनियर इंजीनियर पद के लिए आयोजित सीबीटी 2 परीक्षा दी थी, उनके लिए 26-29 सितंबर 2019 के दौरान आंसर की को जारी किया गया था और आपत्तियां भी मांगी गई थीं. आवेदकों द्वारा भेजी गई आपत्तियों को देखने के बाद कुछ सवालों के जवाब में बदलाव किया गया था.

RRB JE CBT-2019 आंसर की यहां देखें

RRBWebsite
Ahmedabadwww.rrbahmedabad.gov.in
Ajmerwww.rrbajmer.gov.in
Allahabadwww.rrbald.gov.in
Bangalorewww.rrbbnc.gov.in
Bhopalwww.rrbbpl.nic.in
Bhubaneswarwww.rrbbbs.gov.in
Bilaspurwww.rrbbilaspur.gov.in
Chandigarhwww.rrbcdg.gov.in
Chennaiwww.rrbchennai.gov.in
Gorakhpurwww.rrbgkp.gov.in
Guwahatiwww.rrbguwahati.gov.in
Jammu ? Srinagarwww.rrbjammu.nic.in
Kolkatawww.rrbkolkata.gov.in
Maldawww.rrbmalda.gov.in
Mumbaiwww.rrbmumbai.gov.in
Muzaffarpurwww.rrbmuzaffarpur.gov.in
Patnawww.rrbpatna.gov.in
Ranchiwww.rrbranchi.gov.in
Secunderabadhttps://secunderabad.rrbonlinereg.in/
Siliguriwww.rrbsiliguri.org
Thiruvananthapuramwww.rrbthiruvananthapuram.gov.in
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंसर की देखने के लिए ये है जरूरी

फिलहाल अब आरआरबी ने फाइनल आंसर की जारी कर दी है. इस आंसर की को आवेदक 10 अक्टूबर 2019 से 12 अक्टूबर 2019 तक देख सकते हैं. बता दें कि आंसर की पर आखिरी फैसला आरआरबी का मान्य है.

आंसर की को देखने के लिए आवेदकों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भी डालनी होगी. इसके अलावा स्क्रीन पर दिखने वाला कैप्चा भी डालना होगा. आरआरबी ने सीबीटी 1 और सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेडिकल टेस्ट

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्‍ट के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा. अगर उम्मीदवार मेडिकल टेस्‍ट में पास नहीं हो पाता है, तो उसे आगे की प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनाया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×