दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर रात से ही बारिश हो रही है, बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की भी खबरें हैं. वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी सुबह से तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा रहा है.
दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, रोहतक, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, इन सब इलाकों में बारिश हो रही है.
दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरा नजर आ रहा है, लोगों की गाड़ियां पानी में फंसी हुई है. ऑफिस टाइम होने की वजह से लोगों को भारी ट्रैफिक का भी सामना करना पड़ रहा है.
हांलाकि इस साल अगस्त के महीने कम बारिश रिकॉर्ड की गई है मौसम विभाग के मुताबिक 72 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है जो 10 सालों में सबसे कम है. दिल्ली में पिछले साल अगस्त के पहले 12 दिन में 37.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)