ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज कश्मीर है,कल महाराष्ट्र को भी जबरदस्ती बांट सकते हैं: राज ठाकरे

कल विदर्भ अलग हो सकता है, उसके बाद मुंबई का नंबर आ सकता है: राज ठाकरे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राज ठाकरे का कहना है कि केंद्र सरकार कश्मीर की तरह महाराष्ट्र का भी जबरदस्ती विभाजन करवा सकती है. बता दें ठाकरे हमेशा मराठी अस्मिता को लेकर मुखर रहे हैं.

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा, 'कश्मीर में लोगों के घर के बाहर आर्मी और पुलिस लगा दी गई है. इंटरनेट सर्विस, सेल फोन, टेलिविजन सब बंद है. आज कश्मीर है, कल महाराष्ट्र को भी जबरदस्ती बांटा जा सकता है. कल विदर्भ हो सकता है, उसके बाद मुंबई भी हो सकता है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राज ठाकरे ने आगे कहा, ‘जो लोग स्टेन गन के साथ उनके घर के बाहर खड़े हुए हैं, वो कल तुम्हारे घर के बाहर भी हो सकते हैं और महाराष्ट्र का जबरदस्ती विभाजन किया जा सकता है, तुम्हारे बारे में सोचा भी नहीं जाएगा.’

राज ठाकरे के मुताबिक बीजेपी के पास जिस तरीके का बहुमत उसकी वजह से ऐसे दुस्साहसी फैसले लिए जा रहे हैं.

अगर 370 हटा तो उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में क्यों बेरोजगारी?

कल विदर्भ अलग हो सकता है, उसके बाद मुंबई का नंबर आ सकता है: राज ठाकरे
पीएम मोदी के साथ नरेंद्र मोदी.
(फोटो: Twitter)

राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री के उस दावे पर भी सवाल उठाए जिसमें कहा गया कि 370 हटने से कश्मीर में नौकरियां आएंगी. ठाकरे ने पूछा अगर ऐसा है तो बीजेपी शासित उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में क्यों बेरोजगारी के मुद्दे का कुछ नहीं किया गया, यहां तो कभी 370 नहीं लगा.

ठाकरे के मुताबिक खराब होती अर्थव्यवस्था से बचाव के लिए सरकार राम मंदिर और दूसरे मुद्दे उठाकर ध्यान भटकाती है.

EVM पर उठाए सवाल

राज ठाकरे ने अपने संबोधन में ईवीएम पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ‘चुनाव बैलेट पेपर से किए जाने चाहिए. हम लोगों से अपील करेंगे कि वे बैलेट पेपर से चुनाव की मांग करें.’

राज ठाकर ने आगे कहा कि बीजेपी भगवान राम का नाम तो लेती है लेकिन उनके जैसा बर्ताव नहीं करती.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×