ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी, बिहार और गैर-मराठियों के नए ऑटोरिक्शा में आग लगाएगी मनसे

यात्री और ड्राइवर को रिक्शा से उतारकर, गाड़ी में आग लगा देना- राज ठाकरे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक नए तरीके से महाराष्ट्र में रह रहे गैर-मराठियों का विरोध करने का ऐलान किया है. मनसे कार्यकर्ताओं ने इस बार गैर-मराठी ऑटो रिक्शा चालकों का विरोध करने का फैसला किया है.


...तो जला देंगे ऑटो

मनसे के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने गैर-मराठी ऑटो-रिक्शावालों को धमकी दी.उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यदि नए परमिट वाले ऑटोरिक्शा को सड़कों पर चलते देख लिया, तो वे उन्हें आग के हवाले कर देंगे.

ठाकरे ने दावा किया कि करीब 70 फीसदी नए परमिट गैर-मराठियों को दिए गए हैं और मांग की कि सिर्फ मराठियों को ही लाइसेंस दिए जाने चाहिए.

ठाकरे ने कहा, ‘‘यदि नए परमिट वाले ऐसे ऑटोरिक्शा को सडकों पर चलते देख लिया तो भीतर बैठे लोगों को बाहर आने को बोला जाएगा और ऑटो को आग लगा दी जाएगी. चूंकि राज्य का परिवहन विभाग शिवसेना के पास है तो मैं पूछना चाहता हूं कि सौदे में उसे कितने पैसे मिल रहे हैं.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×