ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA विरोध से भटकाया जा रहा ध्यान, कोटा में इस साल कम मौतें: गहलोत

कोटा से लगातार नवजात बच्चों की मौत की खबरें आ रही हैं और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोटा में हुई 100 से ज्यादा बच्चों की मौत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दिया है. अशोक गहलोत ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में जो माहौल बना हुआ है, उससे ध्यान हटाने के लिए इस मुद्दे को उठाया जा रहा है. बता दें कि कोटा से लगातार नवजात बच्चों की मौत की खबरें आ रही हैं और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अशोक गहलोत ने आगे कहा-

मैं पहले ही कह चुका हूं कि इस साल शिशुओं की मौत के आंकड़ों में पिछले कुछ सालों की तुलना में काफी कमी आई है.
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान

इसके अलावा अशोक गहलोत ने कहा है कि बच्चों के मरने की संख्या पिछले 5-6 सालों में सबसे कम है. सारी मेडिकल सुविधाएं दुरुस्त हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि नवजात बच्चों और मां की मृत्यु दर में कमी आए.

0

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने गहलोत को लिखा पत्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने 2 जनवरी को कहा कि उन्होंने राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इस मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.

डॉ हर्षवर्धन ने लिखा कि-

“पिछले कुछ सालों की तुलना में इस बार (कोटा में) मौतों की संख्या निश्चित रूप से अधिक है. हमने अपनी तरफ से हर तरह के समर्थन का आश्वासन दिया है”
डॉ हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोटा में बच्चों की मौत पर केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान सरकार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है

एक महीने के अंदर 100 बच्चों की मौत

कोटा के जे.के. लोन सरकारी अस्पताल में एक महीने के अंदर 100 शिशुओं की मौत हो गई है, जिससे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है और उन पर सवाल उठने लगे हैं. दिसंबर के आखिरी दो दिनों में इस अस्पताल में कम से कम नौ शिशुओं की मौत हो गई.

गहलोत ने कहा- इस पर न हो राजनीति

इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "जे.के. लोन अस्पताल कोटा में बीमार शिशुओं की मौत पर सरकार संवेदनशील है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कोटा के इस अस्पताल में शिशु मृत्यु दर लगातार कम हो रही है. हम कोशिश करेंगे कि इसे और कम करें. माताओं और बच्चों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है."

नवजात बच्चों की मौत के मामले में कोटा से सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने राजस्थान सरकार से फौरन कार्रवाई करने करने को कहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×