ADVERTISEMENTREMOVE AD

साहित्यकार शंकर दयाल सिंह को राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री ने कहा- ‘हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए याद रखा जाएगा शंकर दयाल सिंह का योगदान’

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार और पूर्व सांसद डा. शंकर दयाल सिंह की 81वीं जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में शर्मा को तमाम साहित्यकारों समेत केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

समारोह में शंकर दयाल शर्मा को हिंदी सेवी राजनेता और लेखक के रूप में याद किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए याद रखा जाएगा शंकर दयाल सिंह का योगदान

समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि शंकर दयाल सिंह आम जनता के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और हिंदी के प्रतिष्ठित लेखक थे.

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘बिहार से दो बार सांसद रहे शंकर दयाल सिंह के योगदान को हमेशा हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए याद किया जाएगा.’

0

देश में ही नहीं, विदेशों में भी मिल रही है हिंदी को लोकप्रियता

गृह मंत्री ने कहा कि केवल भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हिंदी भाषा को लोकप्रियता मिल रही है. हिंदी को मिली लोकप्रियता में शंकर दयाल सिंह का विशेष योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि शर्मा हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए काम करने वाले बड़े प्रचारकों में से एक थे.

राजनाथ सिंह ने कहा कि वह शंकर दयाल सिंह के करिश्माई व्यक्तित्व से "बहुत प्रभावित" हैं. उन्होंने कहा कि शंकर दयाल सिंह आम जनता के नेता थे. उन्होंने हमेशा सामाजिक मूल्यों की वकालत की, न केवल राजनीति में बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×