केंद्र सरकार ने बुधवार को 8 कैबिनेट कमेटियों का गठन किया था. शुरुआत में इन कमेटियों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सिर्फ 2 कमेटी में रखा गया था.लेकिन अब उनका नाम 4 और कमेटियों में जोड़ दिया गया है. जिन 4 नई कमेटी में राजनाथ सिंह को जोड़ा गया है वो हैं-
- कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स
- कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स
- कैबिनेट कमेटी ऑन इन्वेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ
- कैबिनेट कमेटी ऑन एंप्लॉयमेंट एंड स्किल डिवलेपमेंट
पहले राजनाथ सिंह का नाम कैबिनेट कमेटी ऑन इकनॉमिक अफेयर्स और कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी में ही था. जबकि अमित शाह का नाम सभी 8 कमेटियों में था.
ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी तीन कमेटी के मेंबर हैं. गडकरी दो कमेटी - इंवेस्टमेंट और ग्रोथ पर कैबिनेट समिति और सीसीईए के मेंबर हैं. वो रोजगार और स्किल डेवलमेंट की कैबिनेट कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य भी हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 6 और रेल मंत्री पीयूष गोयल 5 कमेटियों में शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 कमेटियों का हिस्सा हैं. वह कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स और कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन में शामिल नहीं हैं. जबकि कैबिनेट अप्वाइंटमेंट्स कमेटी में सिर्फ पीएम मोदी और अमित शाह शामिल हैं.
महिला और बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी को विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर कैबिनेट कमेटी ऑन एंप्लॉयमेंट में जगह मिली है, लेकिन उन्हें सदस्य के तौर पर 8 में से किसी भी कमेटी में शामिल नहीं किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)