ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनाथ का नक्सलियों से निपटने के लिए ‘समाधान’ सूत्र

गृहमंत्री ने कहा कि नक्सलियों से निपटने के लिए प्रभावित राज्यों की पुलिस को स्पेशल ट्रेनिंग की जरूरत है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नक्सल समस्या से निपटने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को आठ सूत्रीय ‘समाधान’ सुझाया. गृहमंत्री ने नक्सल प्रभावित राज्यों से इसे ‘लक्ष्य की एकता’ के रूप में स्वीकार कर लागू करने का अनुरोध किया है. गृहमंत्री ने कहा कि नक्सलियों से निपटने के लिए प्रभावित राज्यों की पुलिस को स्पेशल ट्रेनिंग की जरूरत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्नैपशॉट

गृहमंत्री राजनाथ सिंह का ‘समाधान’ सूत्र

स्मार्ट लीडरशीप

आक्रामक रणनीति

मोटिवेशन एंड ट्रेनिंग

कारगर खुफियातंत्र

एक्शन प्लान के स्टैंडर्ड

कारगर तकनीक

प्रत्येक रणनीति की एक्शन प्लान

नक्सलियों की फंडिंग को नाकाम करने की रणनीति

गृहमंत्री ने नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में यह 'समाधान' सुझाया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,

मुझे विश्वास है कि बंदूक की नोंक पर विकास को बाधित करने और लोकतंत्र का गला घोंटने के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे
राजनाथ सिंह, गृहमंत्री

हाल ही में सुकमा में हुए नक्सल हमले के बाद गृहमंत्री का यह 'समाधान' सूत्र काफी अहम माना जा रहा है. राजनाथ सिंह ने नक्सलियों से लड़ने के लिए सभी प्रभावित राज्यों से एकजुट होकर आक्रामक कार्रवाई करने की जरूरत पर बल दिया साथ ही ये कहा कि नक्सली गतिविधियों को रोकने के लिये राज्य आपस में सूचनाओं को शेयर करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×