ADVERTISEMENTREMOVE AD

MeToo:यौन उत्पीड़न रोकने के लिए केंद्र ने बनाया मंत्रियों का ग्रुप

मंत्रियों का ग्रुप वर्कप्लेस पर मौजूदा कानूनी और इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क का टेस्ट करेगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार ने वर्क प्लेस पर यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने के लिए मंत्रियों का एक ग्रुप (जीओएम) का गठन किया है. इस ग्रुप का नेतृत्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मंत्रि‍यों के इस ग्रुप में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह ग्रुप वर्क प्लेस पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलों से निपटने के लिए मौजूदा कानूनी और इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क का टेस्ट करेगा.

अधिकारी ने बताया कि वर्क प्लेस पर यौन उत्पीड़न से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए मंत्री समूह मौजूदा प्रावधानों को कड़ाई से लागू करने और मौजूदा कानून को मजबूत बनाने के लिए जरूरी कार्रवाई की सिफारिश करेगा.

ग्रुप का गठन #MeToo कैंपन के मद्देनजर किया गया है, जिसके तहत कई महिलाओं ने वर्क प्लेस पर अपना यौन उत्पीड़न करने वालों का सार्वजनिक रूप से नाम लिया है.

एमजे अकबर की पूर्व महिला सहकर्मियों ने उनके खिलाफ वर्क प्लेस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस वजह से उन्‍हें विदेश राज्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

(इनपुट: भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×