ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के 7 राज्यसभा उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

शिवसेना ने प्रियंका चतुर्वेदी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में राज्यसभा की सात सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 13 मार्च को मैदान में मौजूद सभी सात उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है.

जिन प्रमुख नेताओं ने नामांकन दाखिल किए हैं, उनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और बीजेपी के छत्रपति उदयन राजे भोसले शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों में शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी, एआईसीसी के महासचिव और कांग्रेस नेता राजीव साटव, बीजेपी के भागवत कराड और एनसीपी की फौजिया खान शामिल हैं.

प्रियंका चतुर्वेदी पिछले साल कांग्रेस से इस्तीफा देकर शिवसेना में शामिल हुई थीं.

निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे सात उम्मीदवार

नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक सिर्फ सात उम्मीदवार ही मैदान में मौजूद हैं. नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 18 मार्च है. इसके बाद सभी सात उम्मीदवार बगैर मतदान के निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे.

यहां एक राज्यसभा सीट के लिए 37 वोटों की जरूरत है और राज्य में पार्टियों की मौजूदा स्थिति के अनुसार, सेना और कांग्रेस को एक-एक सीट मिलेगी, राकांपा को दो और भाजपा को तीन सीटें मिलेंगी, जिसमें एक सीट पर पार्टी ने अठावले को समर्थन दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×