ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान गुरुवार को करेंगे रोल रोको आंदोलन: राकेश टिकैत

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठन शुरू करेंगे रेल रोको आंदोलन

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को ऐलान किया कि केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसान संगठन गुरुवार को देशभर में 'रेल रोको' आंदोलन करेंगे. विरोध प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टिकैत के गांव के लोग भी होंगे शामिल

टिकैत ने कहा कि केंद्र पिछले आठ महीनों से कई ट्रेनों को संचालन की अनुमति नहीं दे रहा है, इस तथ्य के बावजूद कि लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और कई अन्य प्रतिबंध हटा लिए गए हैं.

बीकेयू नेता ने कहा कि उनके गांवों के लोग भी इस विरोध में हिस्सा लेंगे. ट्रेनों से यात्रा करने वाले बच्चों के लिए व्यवस्था की गई है.

करीब 3 महीने से चल रही लड़ाई

बता दें कि किसान लगाातर पिछले करीब 3 महीने से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार से मांग है कि वो तीनों कानूनों को रद्द करे, क्योंकि ये कानून किसान के हित में नहीं हैं. इसे लेकर सरकार और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है. लेकिन सरकार कानूनों को सही बताकर वापस लेने से इनकार कर रही है, तो वहीं किसान अड़े हैं कि वो कानून रद्द करवाकर ही घर लौटेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×