ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर भूमि पूजन: अयोध्या में बन रहे 1 लाख लड्डू, भव्य तैयारी

पीएम नरेंद्र मोदी के भी इस कार्यक्रम में पहुंचने की उम्मीद है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम होगा और इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के भी इस कार्यक्रम में पहुंचने की उम्मीद है. कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद अयोध्या जाकर तैयारियों का जायजा लिया था. अब खबर आई है कि राजधानी दिल्ली में भूमि पूजन कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट के लिए स्क्रीन लगाई जाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली बीजेपी के प्रमुख आदेश गुप्ता ने 31 जुलाई को कहा कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए LED स्क्रीन्स लगाई जाएंगी, जिससे कि वो अयोध्या का लाइव टेलीकास्ट देख सकें. भूमि पूजन का लाइव टेलीकास्ट कई टीवी चैनल भी करेंगे.

गुप्ता ने कहा कि भूमि पूजन पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होगा. आदेश गुप्ता ने कहा, "पार्टी कार्यकर्ताओं को ये कार्यक्रम देखना चाहिए और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए."

सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को 5 अगस्त को अपने घरों में तेल के दिए जलाने चाहिए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए. ये दिन इतिहास में याद रखा जाएगा और ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस पर गर्व करें. 
आदेश गुप्ता, दिल्ली बीजेपी के प्रमुख

बन रहे 1 लाख से ज्यादा लड्डू

न्यूज एजेंसी ANI ने जानकारी दी है कि अयोध्या में 1,11,000 लड्डू बन रहे हैं. राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले देवराह हंस बाबा संस्थान इन लड्डू की तैयारी में जुटा है. ये 1 लाख से ज्यादा लड्डू मणि राम दस छावनी में बन रहे हैं. छावनी के एक पंडित ने कहा, "पीएम मोदी ये लड्डू 5 अगस्त को भगवान राम को चढ़ाएंगे. इसके बाद इन्हें भूमि पूजन में शामिल हुए श्रद्धालुओं में बांट दिया जाएगा और देश के सभी बड़े मंदिरों में भी भेजा जाएगा."

छावनी में एक बैग भी बन रहा है, जिसमें कई चीजों के साथ अयोध्या और राम मंदिर के इतिहास पर तीन किताबें, लड्डू का एक बॉक्स और एक शॉल होगा.  

ANI को छावनी के एक और कार्यकर्त्ता ने बताया कि लड्डू पिछले चार दिन से बन रहे हैं और भूमि पूजन से पहले उन्हें पैक किया जाएगा.

विंध्याचल से आए राम भक्त विनोद कुमार ने बताया कि 1 दर्जन से ज्यादा कारीगरों के माध्यम से एक लाख 11 हजार देशी घी का लड्डू तैयार किया जा रहा है. कुमार ने कहा, "5 अगस्त को भूमि पूजन के दिन 111 थाल में लड्डू राम लला के दरबार में भी पहुंचाए जाएंगे. भारतीय संस्कृति व परंपरा के मुताबिक हर खुशी में मुंह मीठा कराए जाने की परंपरा है. इसी परंपरा का निर्वाहन करते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ-साथ कई राम भक्त लड्डू बनवा कर राम नगरी के लोगों का मुंह मीठा कराएंगे. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र भी चार लाख बीकानेरी लड्डू बनवा रहा है जिसे सभी देशों के दूतावास में भी बांटा जाएगा."

पीएम मोदी भी होंगे शामिल?

पीएम नरेंद्र मोदी के 5 अगस्त को अयोध्या पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रेजरर स्वामी गोविंद देव गिरि ने बताया कि पीएम मोदी ही राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. दिल्ली बीजेपी के प्रमुख आदेश गुप्ता ने भी पीएम के अयोध्या जाने की बात कही है.

राम मंदिर के निर्माण के लिए बनाए गए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×