गुरमीत राम रहीम रेप मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद सलाखों के पीछे है. सिरसा में फैले उसके डेरे में पुलिस और प्रशासन तलाशी कर रही है. राम रहीम के रहस्यलोक में दो दिन से तलाशी जारी है और यकीन मानिए कि डेरे में से ऐसी-ऐसी चीजें बरामद हुई हैं जिनके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
राम रहीम की वो गुफा जिसमें वो कथित तौर पर साध्वियों के साथ दुष्कर्म किया करता था, उसमें तलाशी करने वाली टीम को एक सुरंग मिली है. वो सुरंग राम रहीम की गुफा से सीधा साध्वियों के आश्रम तक जाती थी.
सुरंग के जरिए ही साध्वियों को बुलाता था राम रहीम?
अब तक डेरे से कई आपत्तिजनक चीजें मिल चुकी हैं. राम रहीम की मायावी दुनिया को लेकर कई खुलासे होते जा रहे हैं. दूसरे दिन जब सर्च टीम डेरे के अंदर पहुंची तो उन्हें दो दरवाजे दिखे. जब टीम ने उन दरवाजों को खोलकर अंदर झांका तो हैरान रह गए. दरअसल एक दरवाजा सीधा साध्वियों के आश्रम की ओर जा रहा था. आरोप है कि इसी रास्ते के जरिए राम रहीम अपनी ‘रंगरलियों’ को अंजाम देता था. सर्च टीम को दो ऐसे कमरे भी मिले हैं, जो पूरे कैश से भरे हुए हैं. पुलिस ने तुरंत उन कमरों को सील कर दिया है.
विस्फोटक भी बरामद
तलाशी के दौरान राम रहीम के रहस्यमय लोक में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री भी मिली है. उस फैक्ट्री में बड़ी मात्रा विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया गया. इसके अलावा डेरे के अंदर एके-47 के कारतूस का खाली बक्सा भी बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें: राम रहीम की दुनिया उजड़ने से पहले कुछ ऐसी दिखती थी
गुफा की होगी फॉरेंसिक जांच
जिस गुफा में राम रहीम साध्वियों को बहला फुसला कर उनके साथ दुष्कर्म किया करता था, उस गुफा की अब फॉरेंसिक जांच की जा रही है. गुफा से कई ऐसी दवाईयां मिली हैं जिनपर उनका लेबल नहीं डला हुआ है. इसके अलावा डेरे में से कई लग्जरी गाड़ियां मिली हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर है ही नहीं.
पहले दिन क्या मिला?
डेरे की तलाशी में पहले दिन भी भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है, इसके अलावा, कई लैपटॉप औैर कंप्यूटर भी जब्त किए गए हैं. कई कमरों को सील भी किया जा चुका है. सबसे चौंकाने वाली बात अब तक ये है कि डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय से प्लास्टिक की करेंसी (नोट और सिक्के) भी बरामद हुई है.
डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में 5 संदिग्ध लोग मिले हैं जिनमें से दो नाबालिग हैं, वहीं हरियाणा पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर सतीश मेहरा के मुताबिक, रुड़की से आई फोरेंसिक जांच की टीम डेरा पहुंच चुकी है. डेरे से पुरानी और नई करेंसी भी मिली है. टीम ने आश्रम से एक ओबी वैन भी बरामद की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)