ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम रहीम को 10 नहीं 20 साल की जेल, अदालत के भीतर का पल-पल का हाल

अदालत के भीतर क्यों रोया राम रहीम?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राम रहीम केस में विशेष सीबीआई जज जगदीप सिंह ने फैसला सुना दिया है. गुरमीत राम रहीम की रहम की भीख के बाद भी जज ने उसे 20 साल के कड़े कारावास की सजा सुनाई. सजा सुनते ही वो फूट-फूटकर रो पड़ा. आज दिन भर कोर्ट में क्या हुआ? कितने बजे क्या फैसला लिया गया? कैसे दोनों पक्षों की जिरह आगे बढ़ी? आपको बताते हैं कोर्ट के भीतर का सारा हाल:

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • दोपहर 12.40- विशेष सीबीआई जज जगदीप सिंह ने पंचकूला से रोहतक के लिए हेलिकॉप्टर में भरी उड़ान
  • दोपहर 1.45- रोहतक की सुनरिया जेल में पहुंचे जज जगदीप सिंह
  • दोपहर 2..30- विशेष सीबीआई अदालत की कार्रवाई शुरू, जेल के मीटिंग रूम को कोर्टरूम में तब्दील किया गया.
  • दोपहर 2.37- सीबीआई जज ने दोनों पक्षों को जिरह के लिए 10 मिनट का वक्त दिया
  • दोपहर 3.08- गुरमीत राम रहीम ने जज के सामने हाथ जोड़ते हुए माफी की मांग की. समाजसेवा का दिया हवाला
  • दोपहर 3.10- राम रहीम के वकीलों ने भी जज जगदीप सिंह ने की रहम की अपील
अदालत के भीतर क्यों रोया राम रहीम?
25 अगस्त को राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की थी हिंसा
( फोटो:PTI )
  • दोपहर 3.12- पीड़ित पक्ष के वकील ने सख्त से सख्त सजा की अपील की
  • दोपहर 3.15- सीबीआई जज ने फैसला पढ़ना शुरू किया
  • दोपहर 3.29- राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई. धारा 376, 511 और 506 के तहत सजा. दोनों केस में अलग-अलग काटनी होगी सजा
  • दोपहर 3.34- सजा सुनते ही रो पड़ा राम रहीम, कोर्ट में ही फर्श पर बैठ गया
  • दोपहर 3.39- राम रहीम ने अपने कद का गलत इस्तेमाल किया-सीबीआई कोर्ट
  • दोपहर 4.15- राम रहीम को कोर्ट से बाहर ले जाया गया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम रहीम ने ब्लड प्रेशर लो होने की शिकायत की और मेडिकल से पहले चाय भी मांगी. हालांकि, मेडिकल में राम रहीम का बीपी सामान्य निकला. राम रहीम इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देगा.

(मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×