ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन आधे दिन की छुट्टी का ऐलान, केंद्र ने जारी किया आदेश

Ram Mandir Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश में भी 22 जनवरी को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान किया गया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुरुवार, 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह (Ram Mandir) के दिन केंद्र सरकार ने सरकारी कार्यालयों के लिए निर्देश जारी किया है. कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज के मुताबिक, पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, संस्थानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में Half Day यानी आधे दिन की छुट्टी रहेगी. सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक देशभर में सरकारी कार्यालयों और केंद्र सरकार के संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Ram Mandir Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश में भी 22 जनवरी को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान किया गया है.

केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज

(फोटो- PTI)

सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है,

अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को पूरे भारत में मनाई जाएगी. कर्मचारी समारोह में भाग ले सकें इसके लिए यह फैसला लिया गया है कि पूरे भारत में सभी केंद्र सरकार के कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान आधे दिन के लिए 14:30 बजे (दोपहर 2:30 बजे) तक बंद रहेंगे.

बता दें कि केंद्र सरकार के अलावा कई राज्यों ने भी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए छुट्टियों का ऐलान किया है.

22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक असम राज्य के सभी राज्य सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है.

Ram Mandir Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश में भी 22 जनवरी को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान किया गया है.
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने राम मंदिर उद्घाटन के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान किया है.

विशेष रूप से, 22 जनवरी को राम मंदिर की "प्राण प्रतिष्ठा" के लिए अयोध्या को सजाया जा रहा है और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई वीआईपी मेहमान इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.

मंदिर ट्रस्ट, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की इनविटेशन लिस्ट में सात हजार से ज्यादा लोग शामिल हैं, जिनमें राजनेता, बॉलीवुड हस्तियां, क्रिकेटर, बिजनेसमेन सही कई क्षेत्रों के लोग शामिल किए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×