ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामदास अठावले का बयान, ट्रांसजेंडर्स को नहीं पहननी चाहिए साड़ी

छत्तीसगढ़ के थर्ड जेंडर वेलफेयर बोर्ड ने रामदास अठावले के ट्रांसजेंडर्स पर दिए गए बयान का विरोध किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के कद्दावर दलित नेता और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले का ट्रांसजेंडर्स पर दिया गया बयान उन्हें विवादों में ले आया. एक कार्यक्रम में उन्होंने ये कहा कि- मेरी सलाह है कि थर्ड जेंडर के लोगों को साड़ी नहीं पहननी चाहिए, क्योंकि वो न तो पुरूष हैं और न ही औरत.

छत्तीसगढ़ के थर्ड जेंडर वेलफेयर बोर्ड ने इस बयान का विरोध किया है.

थर्ड जेंडर कम्युनिटी के अधिकारों को लेकर कोई सवाल खड़े नहीं कर सकता. संविधान ने मुझे साड़ी पहनने-ना पहनने का अधिकार दिया है. ये मेरी पर्सनल चाॅइस है.
विद्या राजपूत, बोर्ड मेंबर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि अठावले कार्यक्रम में थर्ड जेंडर के अधिकारों वाले विधेयक को लेकर बातें कर रहे थे. उन्होंने इससे पहले कहा कि इस समुदाय के लोगों से अन्याय और भेदभाव होता है, लेकिन अब समय आ गया है इन्हें सशक्त बनाने का.

उन्होंने ट्रांसजेंडरों के अधिकारों की बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार जल्द ट्रांसजेंडर विधेयक पारित करने की कोशिश करेगी और उन्हें उनका अधिकार दिलाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×