ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सरकारी’ खिचड़ी में तड़का लगाएंगे रामदेव, बनेगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड 

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने साफ किया है कि मंत्रालय की ऐसी कोई भी योजना नहीं है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड फूड इंडिया, 2017 के कार्यक्रम में शनिवार को 800 किलो खिचड़ी बनाने का रिकॉर्ड बनाया जाएगा. इस समारोह को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय दिल्ली के इंडिया गेट पर आयोजित कर रहा है. खास बात ये है कि इस खिचड़ी में छौंक स्वामी रामदेव लगाएंगे. इस दौरान खिचड़ी को ब्रांड इंडिया फूड के तौर पर प्रमोट किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वामी रामदेव के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने क्विंट को बताया कि रामदेव न सिर्फ खिचड़ी के मौके पर मौजूद रहेंगे बल्कि उसमें छौंक लगान का काम भी करेंगे. उन्होंने बताया कि पतंजलि अपनी तरफ से इस आयोजन के लिए मसाले भी मुहैया करा रहा है.

खिचड़ी को राष्ट्रीय भोजन घोषित करने की तैयारी?

हाल ही में खिचड़ी को राष्ट्रीय भोजन घोषित करने की अटकलें सुर्खियों में रहीं. लेकिन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने साफ किया है कि मंत्रालय की ऐसी कोई भी योजना नहीं है.

उन्होंने कहा कि वर्ल्ड फूड इंडिया के आयोजन में 800 किलो की खिचड़ी बनाने का उद्देश्य रिकॉर्ड बनाना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×