ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाजुद्दीन सिद्दीकी हुए मायूस, रामलीला में नहीं बन पाए ‘मारीच’ 

हिंदूवादी संगठनों ने किया- नवाजुद्दीन के रामलीला में किरदार निभाने का विरोध.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने गांव बुढ़ाना में होने वाली रामलीला में ‘मारीच’ का किरदार नहीं निभा सके. नवाजुद्दीन अपने गांव बुढ़ाना में हो रही रामलीला में मारीच का किरदार निभाना चाहते थे. इस किरदार के लिए नवाजुद्दीन ने रिहर्सल भी खूब किया था. लेकिन हिंदू संगठनों के विरोध की वजह से वह अपने बचपन के सपने को पूरा करने से एक बार फिर चूक गए.

नवाजुद्दीन ने अपने फेसबुक पेज पर रिहर्सल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “मेरा बचपन का सपना पूरा नहीं हो पाया. लेकिन अगले साल रामलीला में यह जरूर पूरा होगा. देखिए रिहर्सल.”

नवाजुद्दीन बचपन से अपने गांव में होने वाली रामलीला में अभिनय करना चाहते थे. और इस बार उन्हें अपने सपने को पूरा करने का मौका भी मिला. लेकिन कुछ हिंदूवादी संगठनों के विरोध के चलते नवाजुद्दीन को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. किरदार अदा करने का कार्यक्रम रद्द किए जाने के बाद नवाजुद्दीन काफी मायूस दिखाई दिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×