ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कबीर सिंह’ की तुलना ‘सफीना’ से कर आलिया-जोया पर भड़क गईं रंगोली

खुद पैदा किए गए विवादों में महारथ हासिल कर लेने वाली रंगोली चंदेल एक बार फिर उल्टा-सीधा बोल गई हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

खुद पैदा किए गए विवादों में महारथ हासिल कर लेने वाली रंगोली चंदेल एक बार फिर उल्टा-सीधा बोल गई हैं. इस बार कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने गली ब्वाय की डायरेक्टर जोया अख्तर और इस फिल्म के किरदार ‘सफीना’ को निशाने पर लिया है. सफीना का किरदार आलिया भट्ट ने निभाया था.

रंगोली का मानना है कि सफीना का किरदार, शाहिद कपूर की हालिया फिल्म ‘कबीर सिंह’ के किरदार से कहीं ज्यादा हिंसक, क्रिमिनल और गाली-गलौज करने वाला है. खैर, अगर ये सिर्फ उनका मानना होता तो ठीक रहता, लेकिन लगे हाथ रंगोली चंदेल ने कबीर सिंह फिल्म की आलोचना करने वाले सारे क्रिटिक्स को जमकर लताड़ भी लगा दी.

ये जो बेरोजगार अनपढ़ गंवार फेमिनाजी जो कबीर सिंह पर कूद पड़े हैं, इनको गली ब्वाय के सफीना में कुछ बुराई नहीं लगी, वो कबीर सिंह से ज्यादा हिंसक, एब्युजिव और क्रिमिनल थी.
रंगोली चंदले के ट्वीट से
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रंगोली चंदेल यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने फिल्मी किरदार सफीना के चक्कर में आलिया भट्ट का नाम लेकर भी कई बातें कह डालीं. रंगोली की दलील है कि कबीर सिंह फिल्म और उसके डायरेक्टर का जमकर समर्थन किया जाए, क्योंकि फिल्म में दिखाए गए कबीर सिंह किरदार से भी ज्यादा हिंसक, गालियां देने वाले किरदार पहले देखे जा चुक हैं.

अब बारी थी संजू फिल्म और उसके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की. रंगोली ने एक के बाद एक और ट्वीट किए, जिसमें हिरानी को भी लताड़ लगाई. साथ ही कहा कि जब कंगना की फिल्म मणिकर्णिका आई थी तो किसी को उसमें फेमिनिज्म नहीं दिखा.

रानी लक्ष्मीबाई के फेमिनिज्म पर फेमिनाजियों ने  एक शब्द नहीं कहा! क्योंकि वो मराठा हिंदू महिला थीं इसलिए? 

क्या रंगोली को विवादों की आदत पड़ चुकी है?

दरअसल, रंगोली चंदेल हर हफ्ते दो हफ्ते में कुछ ऐसे ट्वीट कर देती हैं, जिसपर सुर्खियां जरूर बन जाती हैं. हाल ही में उन्होंने तापसी पन्नू को कंगना की सस्ती कॉपी कह दिया था. जिसपर डायरेक्टर अनुराग कश्यप और रंगोली के बीच ट्विटर पर बहस भी हुई थी. इससे पहले वो करण जौहर, रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन को लेकर भी कई ट्वीट्स कर चुकी हैं. आलिया और उनकी मां पर रंगोली पहले भी भड़क चुकी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×