ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

RBI गवर्नर इस्तीफा: RBI,CBI,EC पर BJP का हमला बर्दाश्त नहीं-राहुल

RBI गवर्नर के इस्तीफे के बाद क्या कह रही हैं नामचीन हस्‍त‍ियां?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सच में देश बदल रहा है: भगवंत मान

उर्जित पटेल के इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कहा कि पहले CBI प्रमुख को हटाया, अब RBI प्रमुख का इस्तीफा. सुप्रीम कोर्ट के जज दुखी, इलेक्शन कमीशन कठपुतली, EVM सड़कों पर मिल रही है. सच में देश बदल रहा है.

10:14 PM , 10 Dec

उर्जित पटेल का इस्तीफा एक स्वतंत्र संस्था पर हमला है: राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि उर्जित पटेल का इस्तीफा एक स्वतंत्र संस्था पर हमला है. बीजेपी ने मॉडर्न इंडिया के सभी टेंपल को धाराशायी कर दिया है. अगर इस तरह के हमले नहीं रुकें तो देश खुद बर्बाद हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:54 PM , 10 Dec

उर्जित का इस्तीफा देश के लिए बड़ा झटका: मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, “मैं उर्जित पटेल को एक बेहतरीन अर्थशास्त्री के तौर पर जानता हूं. वो भारतीय अर्थव्यवस्था पर मजबूत पकड़ रखते हैं. उनका अचानक से इस्तीफा देना देश की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका है.”

RBI गवर्नर के इस्तीफे के बाद क्या कह रही हैं नामचीन हस्‍त‍ियां?
9:00 PM , 10 Dec

इस्तीफे और नियुक्ति का खेल बंद करे सरकार: उद्धव ठाकरे

उर्जित पटेल के इस्तीफे पर उद्धव ठाकरे ने कहा, “भले ही उन्होंने व्यक्तिगत कारण बताकर इस्तीफा दिया हो लेकिन सरकार बार बार किसी को नियुक्त करने और हटाने का नाटक करने के बजाए एक ही बार फैसला कर, पूरे रिजर्व बैंक को कब्जे  में ले ले.”

8:48 PM , 10 Dec

उर्जित पटेल का इस्तीफा बड़ा झटका: एस गुरुमूर्ति

रिजर्व बैंक निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक एस. गुरुमूर्ति ने उर्जित पटेल के इस्तीफे को ‘‘आश्चर्यचकित करने वाला'' बताया और कहा कि उनकी कमी खलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार और केन्द्रीय बैंक के बीच विवादित मुद्दों पर जो तालमेल बनने जा रहा था उन कोशिशों के लिए उर्जित का इस्तीफ बड़ा झटका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 10 Dec 2018, 6:41 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×