ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट में दीप सिद्धू की अर्जी- ‘हिंसा नहीं बल्कि पुलिस की मदद की’

लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने 9 फरवरी को दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया था

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लाल किला हिंसा मामले में गिरफ्तार पंजाबी एक्टर और एक्टिविस्ट दीप सिद्धू ने निष्पक्ष जांच की मांग के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसे लेकर दीप सिद्धू ने तीस हजारी कोर्ट में अर्जी दी है. सिद्धू का कहना है कि लाल किले पर हुई हिंसा को उसने भड़काया नहीं बल्कि उपद्रवियों को शांत करने के लिए पुलिस की मदद की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीप सिद्धू की याचिका पर शुक्रवार 26 फरवरी को फैसला सुनाया जाएगा.

दिल्ली पुलिस ने 9 फरवरी को लाल किला हिंसा और ट्रैक्टर रैली के मामले में दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया था और उसे 7 दिनों तक हिरासत में रखा था. 16 फरवरी को कोर्ट ने दीप सिद्धू की पुलिस हिरासत 7 दिन के लिए और बढ़ा दी थी.

0
पुलिस हिरासत खत्म होने पर 23 फरवरी को दीप सिद्धू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट में सिद्धू की याचिका

IANS के अनुसार दीप सिद्धू ने अपने वकील अभिषेक गुप्ता के माध्यम से कोर्ट में अर्जी दी और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिपोर्ट के अनुसार, दीप सिद्धू ने कोर्ट को बताया कि लाल किले पर हुई हिंसा के समय, वह दोपहर 12 बजे तक मुरथल की एक होटल में था और दोपहर 2 बजे लाल किले पर पहुंचा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट को दिए आवेदन में सिद्धू ने कहा कि लाल किले पर पहुंचने से पहले ही वहां पर काफी भीड़ थी. सिद्धू ने दावा किया है कि उसने पुलिस अधिकारियों से उस दिन की फोन लोकेशन और कार के नेवीगेशन का डाटा चेक करने को कहा, लेकिन जांच एजेंसियों ने इसे चेक नहीं किया.

इस आवेदन में सिद्धू ने यह भी कहा कि लाल किले की CCTV फुटेज की जांच पुलिस कर चुकी है जिसमें साफ देखा गया है कि वह हिंसा में शामिल नहीं था, बल्कि भीड़ को शांत करने के लिए उसने पुलिस की मदद की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“आरोपी को संदेह है कि CCTV फुटेज और वीडियो पर विचार नहीं किया जाएगा.”
कोर्ट को दिए आवेदन में सिद्धू
ADVERTISEMENTREMOVE AD
सिद्धू ने कहा कि, “इस मामले में मैं मीडिया ट्रायल का शिकार हुआ हूं और सभी को लगता है कि मैं मुख्य व्यक्ति हूं. हर बार जांच एजेंसी आती हैं और हिरासत में लेने की मांग करती है.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाल किला हिंसा मामले में सिद्धू पर अन्य व्यक्तियों के साथ दंगा, हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश रचने और डकैती का आरोप हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन है दीप सिद्धू?

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू ऐसे पहले कलाकार थे जिन्होंने पिछले साल नवंबर में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन का समर्थन किया था.

इससे पहले सिद्धू ने 26 जनवरी को लाल किले पर निशान साहिब झंडा फहराने की बात स्वीकार की थी. दिल्ली में हुई इस हिंसा को लेकर किसान संगठन के नेताओं ने सिद्धू पर ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
किसान संगठन के कई नेताओं ने बीजेपी पर सिद्धू के जरिए किसान आंदोलन को गुमराह करने और प्रदर्शनकारियों को हिंसा के लिए भड़काने का आरोप लगाया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदर्शन स्थल पर किसानों के प्रदर्शन के दौरान वायरल हुए वीडियो में सिद्धू किसानों के प्रदर्शन को लीड कर रहा था, इसके बाद से वह फरार हो गया था. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धू ने पुलिस को बताया था कि हिंसा के बाद उसकी जान को खतरा था इसलिए वह छिप गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×