ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस JIO4G: 1000 रुपये में ब्लैक में बिक रहे हैं फ्री वाले सिम

क्या आपने भी पैसे देकर खरीदा है फ्री में मिलने वाला रिलायंस जियो का सिम?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिलायंस ने गुरुवार को जियो4G की ऑफिशियल लॉन्च से पहले प्रिव्यू सिम जारी किए थे. रिलायंस स्टोर पर स्मार्टफोन यूजर्स की भीड़ के चलते कई लोगों को सिम नहीं मिल पाए.

स्मार्टफोन यूजर्स की इसी उत्सुकता के चलते स्थानीय बाजारों में रिलायंस के प्रिव्यू सिम की खुले आम काला बाजारी चल रही है. कुछ दुकानदार ये सिम एक-एक हजार में भी बेच रहे हैं.

देखिए द क्विंट का एक्सक्लुसिव स्टिंग ऑपरेशन -

नया जियो सिम कार्ड जोकि बाजार में फ्री उपलब्ध है अवैध रूप से बेचे जा रहे है. दुकानदार 100 रु से लेकर 1000 रु तक का फायदा लेकर बेच रहे है. कई लोगों ने द क्विंट के ट्वीटर अकाउंट पर यह शिकायत की. उसके बाद हमने रियलिटी टेस्ट की.

कहां पर अवैध सिम...?

सावित्री बाजार से सेक्टर 18 तक, नोएडा अशोक नगर, दिल्ली, नेहरू प्लेस से गफ्फार बाजार तक दर्जनों दुकानदारों ने स्वीकार किया कि वो सिम कार्ड बेच रहे हैं. ज्यादातर दुकानदारों का स्टॉक खत्म हो गया था और कुछ तो सौ रुपए में दो सिम बेच रहे थे.

लाखों लोग पहले से ही जियो के मुफ्त नेटवर्क पर मुफ्त 4जी डाटा का मजा ले रहे है. वहीं हजारों लोग ऐसे भी है जिनके हाथ एक भी सिम कार्ड नहीं लगा.

दिल्ली में जियो सिम की मांग कंपनी की उम्मीद से काफी ज्यादा ऊपर जा चुकी है और अब बाजार में सिम की काफी कमी हो गई है. इसी वजह से सैकड़ों दुकानदार जरुरतमंद उपभोक्ताओं को अवैध रूप से सिम बेच रहे है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×