ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड के CM रावत को SC से मिली राहत, CBI जांच पर फिलहाल रोक

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने दिए थे त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगे आरोपों के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सीएम के खिलाफ सीबीआई जांच के उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. सीएम रावत के खिलाफ पत्रकार उमेश शर्मा ने आरोप लगाया था कि उन्होंने नोटबंदी के दौरान लाखों रुपये की घूस ली है और ये पैसा उन्हें झारखंड से ट्रांसफर किया गया था. इस पूरे मामले को लेकर पत्रकार शर्मा के खिलाफ भी मामला दर्ज था, जिसे नैनीताल हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था और कहा था कि सीएम के खिलाफ लगे आरोपों की सीबीआई जांच हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले पर हाईकोर्ट के बड़े फैसले के बाद उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

सीबीआई जांच के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इस आदेश पर रोक लगा दी है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने चार हफ्ते में जवाब मांगा है, उसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल आरोप लगाया गया है कि 2016 में त्रिवेंद्र सिंह रावत झारखंड में बीजेपी के प्रभारी बनाए गए थे, तब उन्होंने एक शख्स को किसी पद पर नियुक्त करने के लिए करीब 25 लाख रुपये की रिश्वत ली थी. ये सभी आरोप देहरादून के पत्रकार उमेश शर्मा ने लगाए थे.

उमेश शर्मा ने कुछ बैंक डीटेल्स के हवाले से बताया था कि एक रिटायर्ड प्रोफेसर और उनकी पत्नी के खाते में झारखंड से ये पैसे ट्रांसफर हुए थे. प्रोफेसर की पत्नी और त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी को बहन बताया गया और कहा गया कि उनके जरिए ये पैसा सीधे रावत तक पहुंचाया गया.
0

पत्रकार पर गंभीर धाराओं में हुआ था मामला दर्ज

इस मामले के सामने आने के बाद पत्रकार के खिलाफ सबसे पहले पूर्व प्रोफेसर ने धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया. साथ ही पत्रकार पर सीएम की छवि को खराब करने को लेकर भी मामला दर्ज हुआ. इतना ही नहीं आरोप लगाने वाले पत्रकार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट से लेकर कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज करने की कोशिश भी हुई.

इसके बाद पत्रकार उमेश शर्मा ने हाईकोर्ट में अपील की तो उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई. साथ ही उन्हें जांच में पूरा सहयोग करने को कहा गया. लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो पत्रकार के खिलाफ आरोप भी बढ़ते गए. जिसके बाद हाईकोर्ट ने पत्रकार शर्मा के खिलाफ एफआईआर को रद्द करते हुए आदेश दिया कि सीएम पर लगे सभी आरोपों की जांच सीबीआई करे. लेकिन फिलहाल इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. जो कहीं न कहीं सीएम रावत के लिए राहत की खबर है, लेकिन आगे देखना होगा कि कोर्ट का रुख इस मामले को लेकर क्या रहता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×