गणतंत्र दिवस के दिन बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी अपने जश्न में शरीक करता है. दोनों देशों के जवानों के बीच बॉर्डर पर मिठाई का लेनदेन होता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. दरअसल, बीएसएफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की नापाक हरकतों से नाराज है.
बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘खराब माहौल की वजह से पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ इस बार मिठाई का लेनदेन नहीं किया गया है.’ बीएसएफ के डीजी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आने वाले समय में मिठाई बांटने की पुरानी परंपरा फिर से शुरू हो जाएगी.’
पाक की ओर से बेवजह गोलीबारी से नाराज BSF
कहा जा रहा है कि बीएसएफ बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से बेवजह की जाने वाली गोलीबारी से परेशान है. इसी वजह से इस बार मिठाई का लेनदेन नहीं किया गया. इससे पहले साल 2016 में दिवाली के मौके पर भी इस परंपरा को नहीं निभाया गया था.
बता दें कि हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन बढ़ा है. पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में सैनिक शहीद भी हुए हैं.
बीएसएफ के डीजी ने कहा, ‘बीएसएफ की ओर से कभी भी सीजफायर उल्लंघन की शुरुआत नहीं की जाती है. पाकिस्तान के साथ हुई फ्लैग मीटिंग में सीजफायर उल्लंघन का मुद्दा प्रमुख था. दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि सीजफायर उल्लंघन को कम किया जाना चाहिए.’
अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रीट्रीट
दोनों देशों के जवानों के बीच मिठाइयों का लेनदेन भले ही न हुआ हो. लेकिन अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रीट्रीट समारोह आयोजित हुआ, जिसे देखने दोनों देशों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे.
बता दें कि बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बलों के बीच सालों से खास मौकों पर मिठाइयों के लेनदेन की परंपरा चली आ रही है. माना जाता है कि इससे दोनों देशों के बीच शांति और सामंजस्य का माहौल तैयार करने में मदद मिलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)