ADVERTISEMENTREMOVE AD

UNGA में PM मोदी ने की गलती, बुद्ध के संदेश अब उपयोगी नहीं:संभाजी 

संभाजी भिड़े पहले भी देते आए हैं विवादास्पद बयान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अपने बयानों के चलते विवाद को जन्म देने वाले संभाजी भिड़े ने एक और विवादास्पद बयान दिया है. संभाजी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में ये बोलकर गलती की है कि देश ने दुनिया को शांति के लिए बुद्ध दिया. भिड़े के मुताबिक, बुद्ध के संदेश अब उपयोगी नहीं रह गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिव प्रतिष्ठान के अध्यक्ष संभाजी भिड़े ने सांगली में एक कार्यक्रम में कहा कि दुनिया को वर्तमान समय में शांति का संदेश नहीं चाहिए, जो बुद्ध ने दिया था.

‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह (बुद्ध का उल्लेख) करके गलती की. हमने दुनिया को बुद्ध दिया, लेकिन यह (बुद्ध का शांति और सहिष्णुता का संदेश) अब उपयोगी नहीं है. अगर आपको दुनिया में व्यवस्था कायम करनी है, तो हमें छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके पुत्र संभाजी महाराज के ‘‘विचारों’’ की आवश्यकता होगी.’’
संभाजी भिड़े (अध्यक्ष, शिव प्रतिष्ठान)

बता दें कि शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74 वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिए हैं.

‘NASA सफल हुआ क्योंकि एकादशी को प्रक्षेपण किया’

संभाजी भिड़े ने हाल ही में विक्रम लैंडर से संपर्क टूट जाने के बारे में कहा था कि अमेरिका अपने मिशन में इसलिए कामयाब हुआ था, क्योंकि उसने एकादशी का दिन चुना था.

‘‘नासा वाले अपना चंद्रयान लैंड कराने में इसलिए सफल हुए, क्योंकि उन्होंने एकादशी का दिन चुना था. अमेरिका ने इससे पहले 38 बार चंद्रमा की सतह पर अपना अंतरिक्ष यान भेजने की कोशिश की लेकिन हर बार वो नाकाम रहा. फिर एक वैज्ञानिक ने भारतीय काल-गणना अपनाने का सुझाव दिया. इसके बाद अमेरिका 39वीं बार में सफल हो गया.’’
संभाजी भिड़े

इससे पहले भी भिड़े गुरुजी ने नासिक में कहा था कि उनके बागों में ऐसे आम हैं, जिन्हें खाने से दंपतियों को बेटा मिल सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×