सबसे सस्ता स्मार्टफोन देने का दावा करने वाली कंपनी रिंगिग बेल्स केंद्रीय एजेंसियों के जांच के घेरे में आने के बाद अपने ग्राहकों का पैसा लौटा रही है.
इकॉनिमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, कंपनी ने पेमेंट पोर्टल सीसीएवेन्यू को सभी ग्राहकों का पैसा लौटाने को कहा है. इसके तहत 14,800 ग्राहकों के 30,000 ट्रांजेक्शंस के हिसाब से 84 लाख रुपए लौटाए जाएंगे.
मीडिया में नकारात्मक प्रचार और सरकारी जांच के कारण, कंपनी ने हमें सभी ट्रांजेक्शंस को वापस करने को कहा है.विश्वास पटेल, सीईओ, एवेन्यूज इंडिया
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये सभी रिफंड्स आज सोमवार तक पूरे हो जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)