ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में शराब बैन, छिन गया ऋषि कपूर का चैन

जानिए बिहार में शराब बैन के बाद ऋषि कपूर ने बिहार जाने पर क्यों लगाया बैन?

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने देसी और विदेशी शराब पर तत्काल बैन क्या लगाया बेचारे ऋषि कपूर बेसब्र हो गए. देर रात ट्विटर पर आप चिंटू जी को ट्रोल करते तो अक्सर देखते हैं लेकिन मंगलवार रात ऋषि साहब ट्विटर पर काफी उदास दिखे. थोड़े मूड में भी थे और इमोशनल भी क्योंकि बिहार में अचानक शराब बैन कर दी गई थी.

सबसे पहले ऋषि ने रात 9 बजे ट्वीट कर ये बताया कि वो कब से शराब पी रहे हैं, साथ ही ये वार्निंग भी जनहित में जारी की कि शराब और सिगरेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

ये तो सिर्फ टीजर था, ऋषि कपूर को अभी अपना दुख ट्विटर पर बयां करना बाकी था. 20 मिनट गुजरे और 9 बजकर 20 मिनट पर आ गया वो ट्वीट जिसमें ऋषि का गम सोशल मीडिया पर छलक आया.

ट्विटर पर ऋषि ने लिखा, 

बिहार में शराब की कालाबाजारी और नकली शराब को बढ़ावा मिलेगा. शराब पर बैन दुनिया के कई हिस्सों में विफल हो चुका है. जागो! बिहार को 3 हजार करोड़ का राजस्व नुकसान भी होगा. 

ऋषि को फॉलो करने वाले फटाफट उन्हें रीट्वीट करने लगे. लेकिन इतना लिखकर ही ऋषि का मन नहीं भरा. शराब के प्रेमी कहलाने वाले कपूर खानदान के इस स्टार को अब ट्विटर पर एक ऐलान करना था, बिहार ने शराब बैन किया तो ऋषि ने अपने तरीके से बिहार को ही बैन कर दिया.

मंगलवार रात 9 बजकर 29 मिनट पर ऋषि कपूर ने आखिरकार नीतीश कुमार को अपना फैसला सुना ही दिया. नीतीश लिखने में गलती कर बैठे लेकिन हम उसकी वजह समझ सकते हैं.

ट्विटर पर ऋषि ने लिखा, 

शराब पीने या बेचने पर 10 साल की सजा- अवैध हथियार रखने पर 5 साल की? वाह नीतीश, मैं अब बिहार नहीं आ रहा! 2016 में आप कैसे अदूरदर्शी हो सकते हैं??

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×