ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेन में जहरीला स्प्रे कर किया बेहोश, लाखों रुपए का सामान चोरी 

यात्रियों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पुणे से जम्मूतवी जा रही झेलम एक्सप्रेस में चोरी का मामला सामने आया है. लूटेरों ने ट्रेन के एसी कोच में जहरीला स्प्रे कर यात्रियों को बेहोश किया. फिर आठ से अधिक परिवार का लाखों का सामान लूट कर चलते बने. यात्रियों के कैश, इलेक्ट्रॉनिक सामान और महंगे आभूषणों की चोरी हुई है. यह वारदात शुक्रवार तड़के सुबह पलवल से दिल्ली के बीच हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लापरवाही का आरोप

यात्रियों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वारदात के बाद यात्रियों ने टिकट चेकरों के अलावा दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को भी इस बारे में सूचना दी. लेकिन वहां पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि बाद में अंबाला में मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेन में सवार यात्रियों के मुताबिक, लुटरों ने ट्रेन में किसी जहरीले स्पे का इस्तेमाल किया. जिससे यात्री बेहोश हो गए. लगभग छह घंटे बाद जब यात्रियों को होश आया, उनके सामान गायब थे.

बीते दो महीने में अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस और बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस में लूट की घटना सामने आ चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×