प्रियंका गांधी के बाद अब उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस से नाम हटने के बाद वह देशवासियों की सेवा में बड़ी भूमिका निभाना चाहते हैं. दरअसल, अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए वाड्रा ने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं.
उन्होंने कहा,
इन सभी वर्षों के अनुभव और सीख को बर्बाद नहीं किया जा सकता है और इसे बेहतर उपयोग के लिए रखा जाना चाहिए. एक बार मुझपर लगे इन सभी आरोपों के खत्म हो जाने के बाद, मुझे लगता है कि मुझे लोगों की सेवा करने में एक बड़ी भूमिका समर्पित करनी चाहिए.
वाड्रा के इस बयान के बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो सक्रिय राजनीति में आ सकते हैं.
बता दें कि प्रियंका गांधी ने इस साल 23 जनवरी को सक्रिय राजनीति में कदम रखा था. कांग्रेस ने उनको पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है.
रॉबर्ट वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, "देश के विभिन्न हिस्सों में वर्षों और महीनों तक काम करते हुए मुझे उन लोगों के लिए खासकर यूपी में और अधिक काम करने का एहसास हुआ, जहां मेरी छोटी सी कोशिश बहुत सी बदलाव ला सकती है."
अपने खिलाफ चल रहे केस पर क्या कहा वाड्रा ने?
वाड्रा ने अपने ऊपर लगे आरोप और ईडी की पूछताछ पर कहा कि देश के वास्तविक मुद्दों पर से ध्यान हटाने के लिए एक दशक से जयादा से अलग-अलग सरकारों ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की. लेकिन देश के लोगों ने धीरे-धीरे महसूस किया कि इन आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है.
अब दिल्ली और राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय के सामने जाना, कई दिनों तक लगभग 8 घंटे तक पूछताछ होना, जबकि मैंने हर नियमों का पालन किया है और निश्चित रूप से ना मैं और ना कोई और कानून से ऊपर नहीं है. इसलिए मैं हर इस चीज से बहुत कुछ सीखता रहा और खुद को मजबूत बनाता रहा.
किस मामले में ED कर रही है वाड्रा से पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है. वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने लंदन के ब्रायंस्टन स्कॉयर में 1.9 मिलियन पाउंड की एक प्रॉपर्टी खरीदी थी, जिसमें हवाला के जरिए पैसा गया था.
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी राजनीति में तो आ गईं लेकिन सब कुछ इतना आसान नहीं है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)