ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहिणी कोर्ट शूटआउट: जेल से रची गई साजिश, हमलावरों ने की थी पार्टी

Rohini कोर्ट शूटआउट मामले में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोहिणी जिला अदालत के अंदर दो हथियारबंद लोगों ने गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ ​​गोगी की हत्या कर दी थी. पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई में दो हमलावरों को भी मार गिराया गया था.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के एक दिन बाद स्पेशल सेल ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था और हमलावरों को अदालत में छोड़ने के लिए इस्तेमाल की गई एक कार बरामद की थी.

अब पता चला है कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने हमलावरों के साथ हमले के पहले पार्टी भी की थी. बता दें गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक, गोगी के लंबे समय से दुश्मन रहे सुनील उर्फ ​​टिल्लू ताजपुरिया का करीबी सहयोगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल में रची गई हत्या की साजिश

जांच में यह भी पता चला है कि हत्या की साजिश टिल्लू ने मंडोली जेल के अंदर से रची थी. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान उमंग (22) और विनय मोटा (19) के रूप में हुई है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा “उन्हें दिल्ली स्पेशल सेल की एक टीम ने पकड़ा था. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि टिल्लू के गिरोह के एक शार्पशूटर नरेश कुमार उर्फ ​​सोनू ने अपने दोस्त उमंग को उनके लिए काम करने के लिए उकसाया था."

पूछताछ के दौरान उमंग ने पुलिस को बताया कि हमलावर राहुल त्यागी और जगदीप जग्गा 20 सितंबर को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के हैदरपुर स्थित उसके घर पहुंचे.

विनय उन्हें पास के एक बाजार में ले गया जहां उन्होंने वकीलों का रूप धारण करने के लिए सफेद शर्ट, काली पैंट, जूते और काले कोट खरीदे. वे 22 सितंबर को विनय के घर में रहे और वहा एक पार्टी की.

कोर्ट में हुआ क्या था

24 सितम्बर को गैंगस्टर जितेंद्र ​​गोगी को दिल्ली पुलिस द्वारा उसके खिलाफ दर्ज एक मामले की सुनवाई के लिए रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया.

तभी वहां दो युवक जिनकी पहचान अब उमंग और विनय के रूप में हुई है यह दोनों वहा आ धमके और मोस्टवांटेड गैंगस्टर गोगोई पर कॉर्ट परिसर के अंदर ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

गोगी को अप्रैल में मकोका के तहत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया था. गवाह के अनुसार गोगी पर हमलावरों ने गोगी को तीन गोलियां मारीं.

गोलाबारी के बीच एक महिला वकील के घायल होने की भी खबरें थी. कोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ गोलाबारी होते देख पुलिस ने भी जवाबी करवाई में दोनों हमलावरों को मौके पर ही ढेर कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×